WWE दिग्गज CM Punk को हराकर 33 साल के फेमस AEW Superstar ने जीता बड़ा टूर्नामेंट, फैंस को मिले दो चौंकाने वाले विजेता

Ujjaval
AEW Collision में हुआ टूर्नामेंट फाइनल
AEW Collision में हुआ टूर्नामेंट फाइनल

CM Punk & Ricky Starks: AEW Collision के हालिया एपिसोड में एक बड़े टूर्नामेंट का फाइनल देखने को मिला था। दरअसल, सीएम पंक (CM Punk) और रिकी स्टार्क्स (Ricky Starks) के बीच ओवेन हार्ट कप के लिए मैच हुआ था। इस मैच के नतीजे ने सभी को चौंका दिया क्योंकि WWE दिग्गज को यहां हार का सामना करना पड़ा।

Ad
Ad

AEW Collision के मेन इवेंट में सीएम पंक और रिकी स्टार्क्स आमने-सामने आए। यह मैच काफी लंबा चला और AEW द्वारा दोनों ही रेसलर्स को पर्याप्त समय दिया गया। कई मौकों पर लगा कि मैच का अंत हो जाएगा लेकिन अंतिम समय पर किकआउट देखने को मिले। आपको बता दें कि अंत में सीएम पंक के मूव को काउंटर करके रिकी ने रोलअप किया।

उन्होंने इसी बीच रोप्स का सहारा लिया और यह चीज़ रेफरी नहीं देख पाए। इसी के चलते पंक की पिनफॉल द्वारा हार हुई। फैंस यह देखकर चौंक गए क्योंकि ज्यादातर लोगों के लिए इस मैच में पंक जीतने के प्रबल दावेदार थे। मैच के बाद 33 साल के रिकी स्टार्क्स ने स्टेज पर जाकर रेसलिंग दिग्गज जुशीन 'थंडर' लाइगर से ट्रॉफी ली और जश्न मनाया। दूसरी ओर रिंग में पंक अपनी हार से निराश और काफी ज्यादा शॉक नज़र आए।

Ad

AEW Collision में विमेंस ओवेन हार्ट कप में Willow Nightingale ने जीत दर्ज की

AEW Collision के इसी एपिसोड में विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट का फाइनल भी देखने को मिला था। दरअसल, पूर्व WWE सुपरस्टार रूबी सोहो और विलो नाईटएंगेल के बीच मैच हुआ था। यह मैच काफी अच्छा रहा। रूबी ने बतौर हील जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की और रेफरी का ध्यान भी भटकाया।

मैच के अंत में विलो ने रूबी सोहो को पावरबॉम्ब दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के साथ वो विमेंस ओवेन हार्ट कप का दूसरा एडिशन जीतने में सफल रहीं। विलो के पास अच्छा मोमेंटम था लेकिन ज्यादातर लोगों को लगा था कि रूबी की जीत होगी। AEW ने इस मैच के अंत से भी फैंस को जरूर चौंकाया। मैच के बाद स्टेज एरिया पर टोनी खान ने आकर नाईटएंगेल को ट्रॉफी दी और उन्होंने अपनी जीत को सेलिब्रेट किया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications