'चैंपियन बनने से पहले WWE छोड़ने वाला था'- AEW में डेब्यू करने वाले रेसलर का खुलासा

पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया (Photo: WWE.com)

Ricochet On His WWE Run: जून में रिकोशे (Ricochet) ने WWE को अलविदा कह दिया था। वो काफी चर्चा में उस दौरान चल रहे थे। पिछले महीने उन्होंने AEW में डेब्यू कर सभी को चौंका दिया। WWE द्वारा रिकोशे की क्षमता के अनुसार उन्हें कभी बड़ा पुश नहीं दिया गया। शायद उन्हें भी ये बात महसूस हुई होगी। इस वजह से ही उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया। मौजूदा AEW स्टार ने अब WWE में अपने रन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने से पहले ही कंपनी को छोड़ने वाले थे।

रिकोशे ने साल 2018 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। NXT में इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता। जल्द ही उनकी मेन रोस्टर में एंट्री हो गई थी। रिकोशे ने शुरूआत में ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हासिल कर अपना दबदबा कायम कर लिया था। खैर Talk is Jericho में अपनी हालिया उपस्थिति के दौरान रिकोशे ने कहा कि उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने से पहले WWE छोड़ने का प्लान बनाया था। पूर्व चैंपियन के अनुसार,

सच में कौन जानता है कि मैं उस समय क्या सोच रहा था? मुझे नहीं पता लेकिन मैंने ऐसा सोच लिया था। मैं साल भूल गया। मैं भूल गया था कि मैंने किस साल इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। उस दौरान मैं जॉन लॉरिनाइटिस के पास गया था। मैंने कहा था कि WWE छोड़ना चाहता हूं और इंडिपेंडेंट सर्किट में काम करना चाहता हूं। आप जानते हैं जितना पैसा मैं अभी कमा रहा हूं उसका एक चौथाई में वहां कमा लेता। ये बहुत मजेदार था क्योंकि अगले हफ्ते मैं इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत गया। जॉनी नॉक्सविल को धन्यवाद। उन्होंने इस चीज में मेरी मदद की।

क्या AEW द्वारा रिकोशे को दिया जाएगा बड़ा पुश?

रिकोशे ने अब अपना नया सफर AEW के साथ शुरू कर दिया है। उम्मीद के मुताबिक उन्हें वहां पर अच्छी डील दी होगी। AEW द्वारा उन्हें अच्छा पुश दिया गया तो फिर वो कमाल कर सकते हैं। WWE में भी अपने हाइ-फ्लाइंग मूव्स की वजह से वो फैंस के बीच बहुत प्रसिद्ध थे। कई बार लगा कि वो वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे लेकिन कंपनी ने शायद उन्हें इस लायक नहीं समझा। हालांकि, WWE में रहकर उन्होंने कई शानदार मुकाबले फैंस को दिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now