कुछ महीने पहले तक डब्लू डब्लू ई (WWE) को रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स की चोट के कारण मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था और अब इस लिस्ट में कंपनी की डेवलपमेंट ब्रांड NXT भी शामिल हो गई है। एक ऐसी विमेंस रेसलर जिसे फ्यूचर मेन इवेंट सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था, उन्होंने WWE छोड़ने का फैसला लिया है।यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि केसी कैटनजारो हैं जो पिछले 2 साल से NXT में खुद को आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार कर रही थीं। रेसलिंग जर्नलिस्ट केसी माइकल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि,"केसी को उनकी कमर और रीढ़ में समस्या होने के कारण फाइट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। WWE में फिलहाल किसी को बर्खास्त करने का नियम नहीं है इसलिए अगर कोई कंपनी छोड़ता है तो वो खुद अपनी मर्जी से जाता है।"From what was told to me Kacy was having an issue with her discs and called it quits. WWE has a no fire rule right now so if someone leaves, it's becauuse they quit.— Casey Michael (@ifyouseekcasey) September 2, 2019केसी माइकल की इस स्टेटमेंट से साफ पता चल रहा है कि कैटनजारो केवल WWE से ही बाहर नहीं जा रही हैं बल्कि उन्होंने रेसलिंग से ही संन्यास ले लिया है और उनका वापसी का कोई मूड नहीं है। इसी साल WWE को स्टेसी इर्विन जूनियर के रूप में एक बड़ा झटका लगा था, जिन्होंने कुछ महीने पहले ही WWE छोड़ी है।यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में मैकमैहन परिवार के बीच हुई 5 सबसे बड़ी लड़ाईकैटनजारो ने अपना आखिरी मैच शिराई के खिलाफ लड़ा था जहाँ उन्हें हार मिली थी। आपको याद दिला दें कि उन्होंने 2019 विमेंस रॉयल रंबल पीपीवी में एंट्री लेकर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जहाँ उन्हें करीब 10 मिनट रिंग में बिताने के बाद रिया रिप्ली के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा था।खैर, अब यह एक सच्चाई है कि यह टैलेंटेड सुपरस्टार वाकई में रेसलिंग से संन्यास ले चुकी हैं और शायद ही कभी रिंग में वापसी करेंगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं