SmackDown: WWE SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ा है, फैंस की इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैचों में बड़े उलटफेर देखे गए और अब 2 उभरते हुए स्टार्स फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं।इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में पहला सेमीफाइनल मैच बुच और सैंटोस इस्कोबार के बीच हुआ। मैच के दौरान बड़ी स्क्रीन पर द ब्लडलाइन को ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस पर हमला करते दिखाया गया। वहीं ज़ेलिना वेगा ने रेफरी का ध्यान भटकाया, तभी लिगाडो डेल फैंटासमा के मेंबर्स ने बुच पर हमला कर दिया। इस मौके का फायदा उठाकर इस्कोबार ने बुच को पिन करने में सफलता पाई।NoDQ.com: WWE and AEW news@nodqdotcomRicochet scores an upset victory over Braun Strowman and will face Santos Escobar in the World Cup finals. #WWE #Smackdown1239Ricochet scores an upset victory over Braun Strowman and will face Santos Escobar in the World Cup finals. #WWE #Smackdownदूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भी बाहरी दखल देखा गया, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना रिकोशे से हुआ। एक समय पर स्ट्रोमैन अच्छी बढ़त हासिल कर चुके थे, तभी द इम्पीरियम की एंट्री हुई। इससे द मॉन्स्टर अमंग मैन का ध्यान भटक गया था, इसी वजह से रिकोशे ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें पिन किया।इस मैच के खत्म होने के बाद गुंथर ने अपने साथियों के साथ मिलकर स्ट्रोमैन पर अटैक करना जारी रखा, लेकिन रिकोशे ने आकर उन्हें बचाया। इसके बाद दोनों ने हाथ भी मिलाया और इस लम्हे को क्राउडने जबरदस्त तरीके से चीयर भी किया।अब अपने-अपने मैच जीतकर रिकोशे और इस्कोबार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। आपको याद दिला दें कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सुपरस्टार को मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा।मगर ऐसा नहीं है कि रनर-अप को बीच मझधार में छोड़ दिया जाएगा क्योंकि फाइनल तक के सफर में उन्हें भी मजबूत दिखाया गया है, इसलिए रनर-अप के पुश के जारी रहने की भी उम्मीद की जा सकती है।अगले हफ्ते WWE SmackDown में होगा वर्ल्ड कप फाइनलWWE on BT Sport@btsportwweThe SmackDown World Cup Bracket!#SmackDown24239The SmackDown World Cup Bracket!#SmackDown https://t.co/Z0q9jbUhezआपको याद दिला दें कि इस SmackDown वर्ल्ड कप में भारत की ओर से जिंदर महल, पाकिस्तान से मुस्तफा अली, कनाडा से सैमी ज़ेन और जापान से शिंस्के नाकामुरा ने भी अपनी दावेदारी पेश की थी, दुर्भाग्यवश ये चारों सुपरस्टार्स पहले राउंड में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।खैर अब सबकी नज़रें फाइनल पर टिकी होंगी, जो Survivor Series WarGames से अगले SmackDown में होना है। रिकोशे और सैंटोस इस्कोबार को इस टूर्नामेंट के जरिए बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि कौन गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल कर पाता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।