#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन, समोआ जो को बेबीफेस बना देते
समोआ जो को WWE का सबसे बड़ा हील सुपरस्टार माना जाता है, लेकिन फैंस हमेशा से ही उन्हें फेस की तरह रिएक्शन देते हैं। वह एक ऐसे हील हैं, जिन्हें किसी भी समय फैंस के सपोर्ट मिल जाता है।
अगर WWE ब्रॉन को मैच जीतने के लिए चुनती तो शायद समोआ जो को फेस की तरह रिएक्शन मिलता और स्ट्रोमैन को हील की तरह। रिकोशे भी फैन फेवरेट हैं लेकिन उन्हें NXT कॉल-अप होने की वजह से शुरुआत में ही बड़ा रिएक्शन मिल रहा है। वह समोआ जो के रिएक्शन को बदल सकते हैं।
#3 विंस ने किया था वादा
कुछ महीनों पहले जब WWE को खराब रेटिंग्स और बू का सामना करना पड़ रहा था, तब विंस ने फैंस से वादा किया था कि हमें WWE में वही देखने को मिलेगा जो फैंस चाहेंगे और नए सुपरस्टार को भी अच्छा पुश मिलेगा।
अगर WWE यहां ब्रॉन या मिज़ को जीतने का मौका देती तो शायद नए सुपरस्टार को एक बार फिर मौका नहीं मिलता। WWE ने इस बार अपनी बात को सच साबित किया और रिकोशे को चैंपियनशिप मैच दिया।
ये भी पढ़ें:- पूर्व WWE सुपरस्टार ने रिटायरमेंट के एलान किया
Published 18 Jun 2019, 12:52 IST