WWE रॉ में इस हफ्ते एक शानदार मैच देखने को मिला। WWE सर्वाइवर सीरीज में क्वालिफाई करने के लिए इलायस, रिडल और जैफ हार्डी के बीच मैच रखा गया था। चार सुपरस्टार्स ने पहले क्वालिफाई कर लिया है। ये अंतिम मेंबर के लिए था। और रिडल ने यहां WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई कर लिया।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थेWWE रॉ की तरफ से हुआ बड़ा ऐलानटीम WWE रॉ की तरफ से पांचवें सुपरस्टार्स के तौर पर रिडल ने क्वालिफाई किया है। कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एजे स्टाइल्स पहले ही क्वालिफाई कर चुके हैं। यहां से अब पांचों मेंबर्स का नाम टीम रॉ का सामने आ गया है। शेमस और रिडल की फ्यूड भी चल रही है। 🎤 "AJ is not my captain." - @WWESheamus 🎤 "AJ is not my captain." - @BraunStrowman Uh, #TeamRaw has a few things to discuss ahead of #SurvivorSeries. 🤔 #WWERaw @AJStylesOrg pic.twitter.com/p0MXfUJi6N— WWE (@WWE) November 10, 2020WWE रॉ में हुआ ये मैच शानदार रहा था। तीनों सुपरस्टार्स ने अपना शत प्रतिशत क्वालिफाई करने के लिए लगाया। मैच की शुरुआत ही जबरदस्त रही और कई सारे रोलअप्स देखने को मिले थे। तीनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त रिंग में एक्शन दिखाया। कई बढ़िया मूव्स भी इस मैच में देखने को मिले थे। अंत में रिडल ने अपने फिनिशर ब्रो डेरेक की मदद से इलायस को पिन किया। टीम रॉ की तरफ से अब पांच सुपरस्टार्स का नाम सामने आ गया है। सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का मुकाबला टीम स्मैकडाउन से होगा। हमेशा की तरह 5 ऑन 5 ट्रेडिशनल मुकाबला यहां देखने को मिलता है। टीम स्मैकडाउन की तरफ से ही रॉलिंस, केविन ओवेंस, जे उसो और किंग कॉर्बिन का नाम सामने आ गया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के एपिसोड पांचवें मेंंबर का खुलासा हो जाएगा। सर्वाइवर सीरीज WWE का बहुत बड़ा इवेंट होता है। इस साल बिना फैंस के ये इवेंट होगा। लेकिन इस पीपीवी में ब्रांड VS ब्रांड मैच होते हैं। WWE रॉ विमेंस टीम से भी नाया जैक्स, शाना बैजलर, मैंडी रोज, लाना और डैना ब्रूक रहेंगे। वहींं विमेंस स्मैकडाउन से अभी तक दो विमेंस का नाम कंफर्म हुआ है। रूबी रॉयट और बियांका ब्लेयर का नाम सामने आया है। तीन और सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान जल्द होगा। सर्वाइवर सीरीज का आयोजन 22 नवंबर को होगा। इस बार ये इवेंट खास होने वाला है क्योंकि अंडरटेकर के लिए भी यहां प्लानिंग की गई है।ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहती