कुछ महीने से WWE सुपरस्टार्स रिडल( Riddle) और बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो रहा है। इन दोनों के बीच इस चैंपियनशिप के लिए मैच भी हुआ था। रिडल की इस मैच में हार हो गई थी। द हर्ट बिजनेस ने भी इसमें खलल डाला था। दोनों की राइवलरी अभी चल ही रही है। ये भी पढ़ें: ऐज की WWE Raw में की गई वापसी और बड़े ऐलान के बाद उनकी पत्नी ने दिया चौंकाने वाला बयानWWE सुपरस्टार मैट रिडल ने ट्रिपल एच से लगाई गुहारइस हफ्ते WWE RAW में हुए गौंटलेट मैच में भी रिडल की जीत हुई। एमवीपी, शैल्टन बैंजामिन और सेंड्रिक एलेक्जेंजर के खिलाफ रिडल ने जीत हासिल की। हालांकि वो ज्यादा देर तक जश्न नहीं मना पाए क्योंकि लैश्ले ने मैच के बाद उनके ऊपर लॉक लगा दिया था।अब रिडल काफी परेशान इस बात से हो चुके हैं। वो अब खास फाइट बॉबी लैश्ले के खिलाफ चाहते हैं। उन्होंने ट्रिपल एच से मदद मांगी है। उन्होंने लैश्ले के साथ NXT फाइट पिट फाइट की मांग यूएस चैंपियनशिप के लिए की है। उन्होने अपने पूर्व बॉस ट्रिपल एच से ये बात कही है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मैच के लिए उन्हें किसे कॉल करना होगा। Hey @tripleh, who do I have to call so I can beat up @fightbobby in the #FightPit for the #USTitle? pic.twitter.com/vTY2KZg8PV— matthew riddle (@SuperKingofBros) January 27, 2021फाइट पिट WWE का नया कॉन्सैप्ट हैं। स्टील केज में ये मैच होता है लेकिन इसमें रोप्स नहीं होती है। मैट रिडल ने लैश्ले के खिलाफ इस मैच की मांग अब कर दी है। लैश्ले और रिडल की NXT में भी राइवलरी रह चुकी हैं।वैसे भी दोनों सुपरस्टार्स को केज में लड़ने का पहले से अनुभव रहा है। UFC में रिडल का पांच साल का करियर रहा है। लैश्ले भी MMA में हाथ आजमा चुके हैं। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: गोल्डबर्ग ने फेमस सुपरस्टार पर किया अटैक, ऐज का चौंकाने वाला ऐलान, 40 साल के दिग्गज ने मचाया बवालरिडल ने अभी तक मेन रोस्टर में काफी अच्छा परफॉर्म किया है। ब्रॉक लैसनक और गोल्डबर्ग को भी वो ट्विटर के जरिए मैच के लिए चैलेंज कर चुके हैं। आगे आने वाले समय में WWE उन्हें बड़ा पुश दे सकता हैं। NXT में परफॉर्मेंस को देखकर ही उन्हें मेन रोस्टर में जगह मिली है। वहीं लैश्ले का जलवा भी इस समय WWE में खास चल रहा है। उन्हें भी आगे किसी बड़े टाइटल पिक्चर में शामिल किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।