Jey Uso: जे उसो (Jey Uso) ने कुछ हफ्ते पहले WWE को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उनकी पेबैक (Payback) 2023 के जरिए चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। जे उसो की वापसी के बाद उनके पिता रिकीशी (Rikishi) ने अब इंस्टाग्राम के जरिए खास संदेश दिया है।
जिमी उसो ने अपने भाई जे उसो को SummerSlam 2023 में धोखा दे दिया था। दोनों भाइयों के बीच टेंशन होने के बाद अफवाहें सामने आई थी कि रिकीशी इस परेशानी को सुलझाने के लिए WWE में वापसी कर सकते हैं। रिकीशी ने ट्वीट करते हुए संकेत दिया था कि वो Payback 2023 में जे उसो vs जिमी उसो मैच में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा सकते हैं।
Payback 2023 में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला और रिकीशी ने काफी पहले अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। WWE दिग्गज रिकीशी ने जे उसो की वापसी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-
"उठो। खड़े हो जाओ।"
जे उसो के भाई जिमी उसो ने WWE SmackDown में नए थीम सॉन्ग के साथ वापसी की
WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में जिमी उसो ने नए थीम सॉन्ग के साथ वापसी करते हुए जॉन सीना को कंफ्रंट किया था। इसके बाद जॉन सीना ने जिमी उसो पर तंज कसते हुए कहा था कि जे उसो की जगह जिमी को WWE छोड़ना चाहिए था। यही नहीं, जिमी उसो ने SmackDown के इस एपिसोड के अंत में सोलो सिकोआ को एजे स्टाइल्स को हराने में मदद की थी। इसके साथ ही जिमी उसो ने द ब्लडलाइन का साइन भी दिखाया था।
यही कारण है कि यह देखना मजेदार होगा कि जिमी उसो की द ब्लडलाइन में वापसी हो पाती है या नहीं। वहीं, जिमी उसो के भाई जे उसो अब Raw ब्रांड में परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। जे उसो और जिमी उसो के अलग-अलग ब्रांड का हिस्सा होने की वजह से फिलहाल के लिए द उसोज़ का अंत हो चुका है। सभी की इस बात पर भी निगाहें होगी कि अब जे और जिमी उसो का WWE टीवी पर कब आमना-सामना देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो WWE फैंस को जे उसो vs जिमी उसो मैच देखने के लिए WrestleMania 40 का इंतजार करना पड़ सकता है।