WWE में Roman Reigns के भाइयों के बीच मैच कराने को लेकर बड़ा अपडेट, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE सुपरस्टार्स जिमी & जे उसो
WWE सुपरस्टार्स जिमी & जे उसो

Roman Reigns: जे उसो (Jey Uso) के WWE छोड़ने का ऐलान करने के बाद से ही उनका जिमी उसो (Jimmy Uso) के खिलाफ संभावित मैच सवालों के घेरे में आ चुका है। अब डेव मैल्टज़र (Dave Meltzer) ने अपनी रिपोर्ट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों के बीच मैच होने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। डेव मैल्टज़र की माने तो WWE इस मैच को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रख रही है।

SummerSlam 2023 में जिमी उसो द्वारा जे उसो को दिए धोखे की वजह से इन दोनों भाइयों के बीच मैच होने का रास्ता खुल गया। इसके बाद पिछले हफ्ते SmackDown में जे उसो ने जिमी उसो पर हमला करते हुए उन्हें धोखा देने के लिए सबक सिखाया था। इसी शो में जे उसो ने WWE छोड़ने का ऐलान किया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह स्टोरीलाइन का हिस्सा है।

youtube-cover

इस हफ्ते Wrestling Newsletter पर खुलासा हुआ कि ट्रिपल एच और उनकी टीम जे उसो vs जिमी उसो मैच अभी नहीं कराना चाहती है। शायद यही कारण है कि जे उसो को WWE टीवी से हटाया गया है। हालांकि, इस चीज़ का खुलासा नहीं हो पाया है कि जे उसो vs जिमी उसो मैच किस इवेंट में देखने को मिलेगा। इस रिपोर्ट में बताया गया-

"हम जानते हैं कि ज्यादा बिल्ड टाइम और किसी बड़े इवेंट में कराने के लिए जे उसो vs जिमी उसो को रोककर रखा जा रहा है।"

रोमन रेंस के भाई जे उसो WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं

द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन की वजह से रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। इस स्टोरीलाइन ने जे उसो को भी मेन इवेंट स्टार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। जे उसो को रोमन रेंस के साथ लड़े हर मैच के साथ बड़ा स्टार बनने में मदद मिली।

अगर जिमी उसो ने SummerSlam 2023 में हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दखल नहीं दिया होता तो शायद जे उसो इस मैच में रोमन रेंस को हराकर नए ट्राइबल चीफ बन जाते। डेव मैल्टज़र की माने तो WWE में जे उसो को टॉप बेबीफेस के रूप में पोजिशन किया गया है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now