रोमन रेंस इस वक्त WWE का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने अपने करियर में अंडरटेकर, ट्रिपल एच, ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना दिग्गजों के साथ मैच लड़ा है। हालांकि द रॉक के साथ मैच को लेकर आज भी फैंस इंतजार कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले वक्त में रोमन रेंस का मैच रॉक से हो सकता है। यहां हम उन 3 दिग्गजों की बात कर रहे हैं, जिसने खिलाफ अगर रोमन रेंस का मैच होता तो जबरदस्त होता।
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग
जैसे की सब जानते हैं कि WWE रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच होने वाला था लेकिन रेंस ने अंतिम पलों में रोमन रेंस ने नाम वापस ले लिया। इस मैच को स्पीयर Vs स्पीयर भी देखा जा रहा था। गोल्डबर्ग भी स्पीयर का इस्तेमाल करते थे और रोमन रेंस भी।
ये भी सब जानते थे रोमन रेंस ही इस मैच में जीतने वाले हैं लेकिन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को मौका दिया और उन्होंने इस मैच जीता। अगर इस मैच में रोमन रेंस होते और जीत दर्ज करते रोमांच शानदार देखने को मिलाता। अब भविष्य में इनका मैच नहीं होगा क्योंकि गोल्डबर्ग की वापसी अब ना के बराबर है।
ये भी पढ़ें-3 बड़े दिग्गज जो रोमन रेंस के WWE में मैनेजर बन सकते हैं
WWE दिग्गज स्टीव ऑस्टिन
अपने वक्त के मशहूर WWE रेसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को कम उम्र में ही रिटायर होना पड़ा था। उनकी गर्दन में चोट लगी और इस कारण वो रिंग से जल्दी रिटायर हो गए। रिंग में उनके वापस लौटने की संभावना पूरी तरह से जा चुकी है लेकिन अगर रोमन रेंस और स्टोन कोल्ड का मुकाबला पहले होता तब रोमन रेंस को काफी फायदा हो सकता था।
ऑस्टिन एक हील सुपरस्टार थे लेकिन WWE रोमन को ऑस्टिन के खिलाफ लड़ा के रेंस के किरदार को अच्छा बना सकता था। खैर, अब ये मुकाबला भी फैंस को नहीं दिखेगा।
WWE लैजेंड हल्क होगन
हल्क होगन ने WWE में द रॉक और ब्रॉक लैसनर से लड़कर उनके करियर को आगे बढ़ाया। ऐसे ही अगर अब हल्क लड़ सकते तो रोमन रेंस के खिलाफ WWE जरुर ये मैच बुक करता। क्योंकि हल्क होगन वो रेसलर हैं जिन्होंने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को रिंग में पछाड़ा है। रेसलमेनिया में भी होगन के नाम सबसे ज्यादा मेन इवेंट का रिकॉर्ड हैं।
अगर रोमन रेंस और इनका सामना पहले होता तो रोमन रेंस इस एक मुकाबले से ही अपने आप को एक अच्छे हील के तौर पर साबित कर सकते थे। होगन वैसे बोल चुके हैं कि वो एक मैच लड़ना चाहते हैं। क्या वो रोमन रेंस के खिलाफ होगा। ये बस एक अनुमान है। सऊदी में हुए इवेंट में हल्क होगन, रोमन रेंस की टीम के लीडर थे।