WWE में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की 4 सबसे बड़ी जीत

roman reigns and undertaker

3 ब्रॉक लैसनर

Ad
roman reigns and brock lesnar

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे खतरनाक रैसलर में एक माने जाते हैं। ब्रॉक लैसनर को बहुत कम मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच कुल 4 सिंगल मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसमें मात्र एक बार रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर को हराने में सफल हो पाए। यह मुकाबला पिछले साल 2018 में समरस्लैम के दौरान देखने को मिला, जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए था। मुकाबले के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन की दखल देखने को मिली, किंतु बिना ब्रॉन स्ट्रोमैन की मदद के रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती।

Ad

2 जॉन सीना

roman reigns and john cena

जॉन सीना और रोमन रेंस दोनों ही WWE कंपनी के टॉप स्टार रह चुके हैं, और इन दोनों रैसलर के बीच मुकाबला किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं था। WWE द्वारा नो मर्सी 2017 पे-पर-व्‍यू में यह मुकाबला तय किया गया। बड़ी हाईप होने के बावजूद कुछ WWE दर्शको द्वारा इस मुकाबले को बिल्कुल भी पसंद नहीं किया गया। बहरहाल रोमन रेंस ने इस मुकाबले में जीत दर्ज कर 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को मात दी। नो मर्सी में हुए मुकाबले के अलावा एक लाइव इवेंट के दौरान भी रोमन रेंस और जॉन सीना आमने-सामने आए, लेकिन जॉन सीना रोमन रेंस को हराने में असफल रहे।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications