WWE में पहले से ही रोमन रेंस (Roman Reigns) बड़ा नाम हैं लेकिन जब से उन्होंने पॉल हेमन (Pau Heyman) को ज्वाइन किया है और हैड ऑफ द टेबल का किरदार दिया है, तभी से उनका कद और ऊंचा हो गया है। अब रोमन रेंस पहले से ज्यादा तगड़े हो गए हैं और उन्होंने अपना लुक पूरी तरह से बदल लिया है।लगभग एक साल हो गया है कि जबसे उन्होंने चैंपियनशिप को जीता है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रोमन रेंस ने अपने भाई के साथ साथ WWE के कई बड़े रेसलर्स के खिलाफ डिफेंड किया है। WWE में रोमन रेंस को अब हरा पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन दिख रहा है। View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)WWE Exterme Rules में रोमन रेंस का मैच फिन बैलर यानी डिमन किंग से होने वाला है, जिसके बाद सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत होने वाली है। WWE में रोमन रेंस अब इतने बड़े हो गए हैं कि कयास लगाया जाता रहा है कि इनसे क्या कोई कंपनी के बाहर का सुपरस्टार लड़ सकता है। WWE, AEW, NJPW के अलावा कई सारी रेसलिंग कंपनिया है जिनके बड़े सुपरस्टार्स अगर रोमन रेंस से लड़ेंगे तो वो ड्रीम मैच बन जाएगा। ऐसे ही कुछ पांच विरोधी हम AEW के रोमन रेंस के लिए लेकर आए हैं5- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बनाम AEW के कोडी रोड्सRoman Reigns@WWERomanReignsMy shows. My main events. My Universe. #AcknowledgeMe #WWERaw08:53 AM · Sep 21, 2021270023563My shows. My main events. My Universe. #AcknowledgeMe #WWERaw https://t.co/WCiBP0FClPWWE से बाहर जाने के बाद कोडी रोड्स ने AEW को बनाने के लिए पूरी मेहनत की। आज AEW ही एक ऐसी रेसलिंग कंपनी है जो WWE को टक्कर दे रही है। ऐसे में फैंस को रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स का मैच देखने को मिलना चाहिए। कोडी रोड्स इस वक्त AEW के बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स का अगर मैच किसी कारण रेसलिंग बिजनेस में हुआ जो बेहद शानदार होगा।