"WWE में आगे बढ़ने में रोमन रेंस ने मेरी बहुत मदद की"

Enter caption

साल 2016 के WWE रॉयल रंबल में एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया था। और शानदार अंदाज में एजे स्टाइल्स ने डेब्यू किया था। एजे स्टाइल्स ने कभी इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार सफलता पाई। WWE में आऩे से पहले ही एजे स्टाइल्स काफी प्रसिद्ध रेसलर थे। एजे स्टाइल्स को शुरूआत से ही पुश मिलना शुरू हो गया था। लेकिन शुरूआती करियर में रोमन रेंस के साथ एजे स्टाइल्स फ्यूड में शामिल नहीं हुए। SunSport ने हाल ही में एजे स्टाइल्स का इंटरव्यू लिया और यहां उन्होंने बताया कि रोमन रेंस(roman-reigns) ने WWE करियर में आगे बढ़ने में उनकी कैसे मदद की और क्या रोल निभाया।

WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कही बड़ी बात

रोमन रेंस को लेकर एजे स्टाइल्स ने कहा,

पहले बिल्कुल सही समय था क्योंकि रोमन को ज्यादा लोग पसंद नहीं करते थे। अब वह बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं, लेकिन पहले सभी लोग रोमन को पसंद नहीं करते थे। और उन लोगों ने मेरे लिए चीजें आसान कर दी क्योंकि रोमन काफी बड़े स्टार हैं। जब मुझे रोमन के साथ कई पीपीवी में रिंग शेयर करने का मौका मिला है तब से चीजें बेहतर ही हुई है। जब मुझे टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिला तो मेरे सामने रोमन रेंस थे और यह काफी शानदार मैच था। मैंने बाद में इस मैच को देखा भी था। मुझे विश्वास नहीं हुआ कि हमने चीजों को इतनी अच्छी तरह अंजाम दिया। इसलिए हां, रोमन रेंस उन कारणों में से एक हैं कि मैं आज अपने करियर में इस मुकाम तक पहुंच पाया हूं। रोमन रेंस ने बहुत मदद की।

youtube-cover

इस समय रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स दोनों बहुत बड़े WWE सुपरस्टार हैं। एक समय था जब स्मैकडाउन की कमान पूरी तरह एजे स्टाइल्स के हाथों में थी। और रोमन रेंस इस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर से फाइट नहीं करना चाहते और 3 जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर नहीं लड़ना चाहते

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment