WWE में Roman Reigns ने कौन-कौन सी चैंपियनशिप जीती है?

Last Modified May 8, 2024 16:29 IST
WWE
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस

WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना डेब्यू साल 2012 में शील्ड के सदस्य के तौर पर किया था। पिछले 12 सालों में रोमन ने अलग-अलग किरदारों में काम करते हुए सफलता हासिल की है। वो WWE में बतौर हील और फेस दोनों कैरेक्टर में खुद को साबित कर चुके हैं। दो साल तक शील्ड में काम करने के बाद रेंस का सिंगल्स स्टार के तौर पर करियर 2014 में शुरू हुआ और 2015 में वो पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए।

रोमन रेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं और कंपनी में रहते हुए वो हर टाइटल को कम से कम एक बार जीतने में कामयाब हुए हैं। 2013 में वो पहली बार चैंपियन बने थे और WrestleMania XL में बतौर वर्ल्ड चैंपियन उनकी ऐतिहासिक बादशाहत का अंत देखने को मिला था। फैंस को बता दें कि रेंस ने कंपनी में रहते हुए 5 अलग टाइटल जीते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा 4 बार वो WWE चैंपियन बनने में कामयाब हुए हैं।

WWE में Roman Reigns ने कब-कब कौनसी चैंपियनशिप जीती है?

1- WWE चैंपियनशिप (4 बार)

2- यूनिवर्सल चैंपियनशिप (2 बार)

3- टैग टीम चैंपियनशिप (1 बार)

4- आईसी चैंपियनशिप (1 बार)

5- यूएस चैंपियनशिप (1 बार)

WWE में Roman Reigns सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन कब और किसे हराकर बने थे?

WWE
WWE Survivor Series 2015 में बने थे रोमन रेंस चैंपियन

रोमन रेंस अपने करियर में सबसे पहले वर्ल्ड चैंपियन साल 2015 में हुए Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में बने थे। यहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में उनका मुकाबला शील्ड के पूर्व सदस्य डीन एंब्रोज़ के खिलाफ हुआ था। रेंस ने अंत में डीन को शिकस्त देते हुए जीत दर्ज की थी और पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बने थे। हालांकि, उनकी जीत ज्यादा देर तक नहीं चली थी और कुछ ही मिनटों बाद शेमस ने Money in the Bank ब्रीफकेस रेंस के ऊपर कैशइन किया और अंत में यह टाइटल उनसे जीत लिया था।

WWE में Roman Reigns कितने दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने में कामयाब हुए थे?

WWE
2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे रोमन रेंस

रोमन रेंस ने साल 2020 में हुए Payback प्रीमियम लाइव इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद उन्होंने इस टाइटल को 1316 दिनों तक अपने पास रखा और WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने उनकी बादशाहत का अंत किया था। रेंस ने अपने टाइटल रन के दौरान जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ऐज, गोल्डबर्ग, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन, ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स को शिकस्त दी है।

WWE में Roman Reigns ने पहली चैंपियनशिप कब और कौन सी जीती थी?

Extreme Rules 2013 में शील्ड के रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने टीम हेल नो (केन और डैनियल ब्रायन) को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। अंत में शील्ड ने इस मैच को जीतते हुए टैग टीम टाइटल को अपने नाम किया था। यह रोमन की WWE में पहली टाइटल जीत थी और उनके अलावा सैथ रॉलिंस भी पहली बार चैंपियन बनने में कामयाब हुए थे।

WWE में Roman Reigns कब-कब चैंपियन बनने में कामयाब हुए हैं?

चैंपियनशिप इवेंटकिसे हराया था
वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन Extreme Rules 2013केन और डैनियल ब्रायन
WWE चैंपियनSurvivor Series 2015डीन एंब्रोज़
WWE चैंपियनWWE Raw (2015)शेमस
WWE चैंपियनWrestleMania 32ट्रिपल एच
यूएस चैंपियनClash of Champions 2016 रूसेव
आईसी चैंपियनWWE Raw (2017)द मिज़
यूनिवर्सल चैंपियनSummerSlam 2018 ब्रॉक लैसनर
यूनिवर्सल चैंपियनPayback 2020द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE चैंपियनWrestleMania 38 ब्रॉक लैसनर


App download animated image Get the free App now