पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस सुपरस्टार शेक-अप के बाद से ही स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है। ऐसा लग रहा है कि रोमन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बनकर खुश नहीं है।जबसे उन्होनें घोषणा की है कि वह इस हफ्ते राॅ में नजर आने वाले हैं, तभी से फैंस की दिल की धड़कने तेज हो गई है । रोमन के राॅ में जाने के घोषणा के बाद WWE ने भी इस बारे में एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में WWE ने साफ कर दिया है कि रोमन रेंस इस हफ्ते राॅ में नहीं दिखाई देने वाले हैं।WWE officials have learned of Roman Reigns' desire to appear on Monday Night Raw, but as of now, and due to his obligations as a Smackdown Live Superstar, he will not be appearing on Monday Night Raw. https://t.co/4P0RNPmZB1— WWE (@WWE) May 4, 2019इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रोमन ने लिखा है कि उन्होंने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और वह इस हफ्ते राॅ की शुरूआत करने वाले हैं।😂😂 Just have my music ready. I’ll be kicking things off on #Raw right at 8pm. https://t.co/DJsTczTKAF— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 5, 2019ट्विटर पर हुई इस जुबानी बहस के बाद ऐसा लग रहा है कि इस हफ्ते राॅ में काफी कुछ ड्रामा होने वाला है। यह सब तब शुरू हुआ जब रोमन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें राॅ में कुछ बचा हुआ काम पूरा करना है और वह इसके लिए राॅ में वापसी करने वाले हैं।रोमन रेंस ने अपने ट्वीट में #protecttheyard हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है और WWE द्वारा ट्वीट करके उनके राॅ में न दिखने के घोषणा के बावजूद रोमन रेंस उनकी बात नहीं मान रहे। यह चीज दर्शाती है कि रोमन रेंस अथॉरिटी के बिल्कुल खिलाफ चले गये हैं, और उम्मीद है कि इस हफ्ते रोमन की आथॉरिटी से बड़ी टक्कर होने वाली है। रोमन रेंस के इस हफ्ते राॅ में घुसपैठ करने के कारण राॅ का पूरा लाॅकर रूम उन पर अटैक कर सकता है। यहाँ पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सैथ राॅलिंस भी रोमन पर अटैक करेंगे या फिर वह उनका इस लड़ाई में साथ देने वाले है।यह तो पक्की बात है कि रोमन रेंस इस हफ्ते राॅ में नजर आने वाले हैं, पर यहाँ आकर वो क्या करने वाले हैं यह तो राॅ देखने के बाद ही पता चलेगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।