इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच देखने को मिला। इस मुकाबले का अंत पूरी तरह से चौंकाने वाला था और इसके बाद जो रोमन रेंस ने किया उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी।Look out!! 😮#SmackDown #UniversalTitle @BraunStrowman @WWERomanReigns pic.twitter.com/oNb4CvJYak— WWE (@WWE) October 17, 2020रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक दूसरे को जबरदस्त तरीके से टक्कर दी और मैच के दौरान ऐसे कई मौके भी आए, जब ऐसा लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि रोमन रेंस ने मॉन्स्टर अमंग मैन के सपने को पूरा नहीं होने दिया और इसके लिए उन्होंने रेफरी से छिपकर लो-ब्लो मूव का भी इस्तेमाल किया।अंत में जब रोमन रेंस के स्पीयर से भी ब्रॉन स्ट्रोमैन चित नहीं हुए, तो रोमन रेंस ने सभी को चौंकाते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को guillotine मूव में जकड़ लिया और अंत में स्ट्रोमैन के पास टैपआउट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। इसी के साथ रोमन रेंस ने कई सालों बाद सबमिशन के जरिए जीत दर्ज की और स्ट्रोमैन अपने करियर में पहली बार सबमिट करते हुए हारे हैं।Is @BraunStrowman going to tap?!?!?#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/tcQQ9PlTLt— WWE (@WWE) October 17, 2020रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन और जे उसो पर किया अटैकब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने के बाद जब रोमन रेंस रिंग में मौजूद थे, तभी जे उसो बाहर आ गए। यह देखकर रोमन रेंस को काफी गुस्सा आया और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबसे पहले स्पीयर दिया। इसके बाद उन्होंने मॉन्स्टर अमंग मैन पर चेयर से हमला करना शुरू कर दिया। रेफरी और ऑफिशियल्स ने आकर रेंस को रोकना चाहा, लेकिन ट्राइबल चीफ को रोकना बिल्कुल भी आसान नहीं था।MESSAGE. SENT.#SmackDown #HAIC @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/etduJUBAo7— WWE (@WWE) October 17, 2020इस बीच रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो को कहा कि जब वो ब्रॉन स्ट्रोमैन का यह हाल कर सकते हैं, तो हैल इन ए सैल पीपीवी में उनका क्या हाल करेंगे। इस बीच जे उसो ने रिंग में एंट्री की और रोमन ने उनकी तरफ पीठ करते हुए चेयर देदी। हालांकि जे उसो ने चेयर से रेंस पर अटैक नहीं किया, लेकिन जैसे ही रेंस ने उनकी तरफ देखा, तो जे उसो ने रेंस पर अटैक करना शुरू कर दिया।रेफरी ने आकर जे उसो को अलग किया और रोमन रेंस को वापसी का मौका मिल गया और उन्होंने जे उसो को सुपरमैन पंच लगाते हुए इस SmackDown के एपिसोड का अंत किया। रोमन रेंस और जे उसो के बीच हैल इन ए सैल में आई क्विट मैच होने वाला है और एक बात तो साफ हो गई है कि यह मैच काफी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।CHAOS to close out the season premiere of #SmackDown on @FOXTV!#UniversalTitle @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/7ZwX0k3tL4— WWE (@WWE) October 17, 2020