पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जब रोमन रेंस ने रिंग में कदम रखा था, तब उन्होंने साफ किया था कि कौन बार बार उनपर हमला कर रहा है। एक वीडियो के जरिए दिखाया गया था कि एरिक रोवन ही वो शख्स हैं जिन्होंने रेंस पर ब्लू ब्रांड पर हमला किया था। उसके बाद बैकस्टेज खड़े डेनियल ब्रायन ने रोवन को जोरदार थप्पड़ मार दिए। इस पूरी घटना के बाद डेनियल ब्रायन रिंग की ओर बढ़े और बार बार सिर्फ ये कहते रहे कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। फिर क्या था जैसे की ब्रायन ने रिंग में कदम रखा रोमन रेंस ने जबरदस्त स्पीयर मार दिया। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस पर जानलेवा अटैक करने वाले हमलावर की हुई पहचानअब डेनियल ब्रायन ने साफ किया है कि रोमन रेंस को उनसे स्पीयर की माफी मांगनी होगी। ब्रायन अभी भी यहीं बयान दे रहे है कि वो झूठे नहीं है और उन्होंने कुछ नहीं किया है। हालांकि पूरी तस्वीर इस कहानी की स्मैकडाउन में ही साफ होगी। Does @WWERomanReigns still owe @WWEDanielBryan an apology? #RAW pic.twitter.com/VBQhw1snj6— WWE Universe (@WWEUniverse) September 3, 2019(रोमन रेंस ने मुझे पिछले हफ्ते स्पीयर मारा था, मैं उसकी परेशानी समझ सकता हूं। मैं जानता हूं कि मुझे काफी लोग सही नहीं समझ रहे हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं झूठा हूं। जो किया है वो एरिक रोवन ने किया है, मैंने कुछ नहीं। अब इन सबके लिए रोमन रेंस को मुझसे माफी मांगनी चाहिए। )अब उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की कहानी आगे तक जाने वाली है। हालांकि रोमन रेंस पर हुए हमाले को भी अब एक महीने से ऊपर हो चुका है। अब देखना होगा कि जब स्मैकडाउन में रोंमन रेंस और ब्रायन आमने-सामने होंगे तो नजारा क्या होता है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं