कुछ समय पहले ही डब्लू डब्लू ई (WWE) स्टूडियोज और पैरामाउंट ने मिलकर ये जानकारी दी कि मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस साल 2020 में रिलीज़ होने वाली एनिमेटेड फिल्म 'रंबल' की कास्ट का हिस्सा होंगे।
लिंच ने अपना एक्टिंग डेब्यू 2018 में किया था और अबतक वह कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर रेंस ने इस साल रिलीज़ हुई 'हॉब्स एंड शॉ' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके द रॉक भी शामिल थे। इस फिल्म ने अरबों रुपयों की कमाई की और हम उम्मीद कर सकते हैं कि रेसलिंग से रिटायर होने के बाद रेंस भी रॉक की तरह अपने एक्टिंग करियर पर ही ध्यान देंगे।
ये भी पढ़ें: कोडी रोड्स ने AEW के नए वीकली शो के नाम का एलान किया
रंबल को रिलीज़ होने में काफी समय बचा है। इस फिल्म में मॉन्स्टर्स की दुनिया में हो रही रेसलिंग को दिखाया जाएगा। स्टोरीलाइन के अनुसार मॉन्स्टर रेसलिंग इस फिल्म में एक ग्लोबल स्पोर्ट के तौर पर दिखाई जाएगी। लिंच और रेंस के अलावा इस फिल्म में विल आर्नेट, टेरी क्रूज, टोनी दान्जा, स्टीफन स्मिथ, जिमी तात्रो, माइकल बफर और बेन श्वार्ट्ज भी होंगे।
इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल फैंस के लिए सिर्फ इतनी ही जानकारी मौजूद हैं लेकिन आने वाले समय में हमें इस एनिमेटेड फिल्म से जुड़ी कई रोचक बातें जानने को मिलेंगी। अगर इस फिल्म में भी रेंस के काम को पसंद किया जाता है तो उन्हें आने वाले समय में द रॉक की ही तरह बड़ी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिल सकता है। भारत में तो फैंस रेंस को पसंद करते ही हैं और अगर वह एक सफल एक्टर बनते हैं तो इससे उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ जाएगी।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं