WWE रॉ रोस्टर ने हाल ही में आबुधाबी और नई दिल्ली में लाइव इवेंट में हिस्सा लिया। इन दोनों ही लाइव इवेंट के दौरान सबसे ज्यादा नजरें फैंस की आईसी चैंपियन रोमन रेंस के ऊपर ही थी। जी हां जहां रेंस ने आबु धाबी के मेन इवेंट मैच में अपने टाइटल को ट्रिपल एच के खिलाफ डिफेंड किया, तो दिल्ली में शील्ड के तीनों सदस्य का मैच सिक्स मैन टैग टीम मैच में समोआ जो, सिजेरो और शेमस की जोड़ी के खिलाफ हुआ था। दोनों ही लाइव इवेंट में जीत रोमन रेंस की ही हुई और उन्हें फैंस ने भी काफी चीयर किया। दोनों दी देशों में रेंस की लोकप्रियता काफी ज्यादा है और हर कोई उन्हें देखना पसंद करते हैं। रोमन रेंस ने भी वापस जाने के बाद ट्विट करते हुए लिखा, "आबुधाबी और नई दिल्ली के शानदार क्राउड के सामने परफॉर्म करके शानदार लगा। अब बारी मंडे नाइट रॉ की है, जहां मेरे चैंलेंजर सिजेरो होने वाले हैं।" इसे भी पढ़ें: मुझे अंडरटेकर से ज्यादा मजा जॉन सीना को हराने में आया: रोमन रेंस
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही WWE ने इस बात का एलान किया था कि रॉ में शील्ड के तीनों सदस्य एक्शन में नजर आने वाले हैं। रोमन रेंस का मैच सिजेरो के खिलाफ बुक किया गया, सैथ रॉलिंस का मैच शेमस के खिलाफ और डीन एंब्रोज के मैच को समोआ जो के खिलाफ पक्का किया गया। रोमन रेंस जहां रॉ में पूरी लय के साथ जा रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में ही उन्होंने शील्ड के साथ मिलकर सिजेरो, शेमस और समोआ जो की टीम को सिक्स मैन टैग टीम मैच में मात दी थी। हालांकि जिस तरह से पिछले दो हफ्तों से समोआ जो ने रेंस के ऊपर हमला करना जारी रखा हुआ है, उसके देखते हुए इस हफ्ते भी वैसे ही कुछ एक्शन की उम्मीद की जा सकती है।