मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में एक रोमन रेंस इस समय अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं और उनके लिए यह साल काफी यादगार भी रहा है। रेंस हाल ही में दिल्ली में हुए लाइव इवेंट के दौरान भारत में मौजूद थे और इस बीच उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू भी दिया, जिसमें रेंस ने कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। रेंस से सवाल पूछा गया कि उन्हें अंडरटेकर और जॉन सीना में से किसको हराने में सबसे ज्यादा मजा आया ? इसके जवाब में रेंस ने कहा, "जॉन सीना को हराने में मुझे ज्यादा खुशी मिली। अंडरटेकर को रैसलमेनिया जैसे स्टेज पर वो भी मेन इवेंट में हराना एक बड़ी बात है और वो पल मुझे हमेशा याद रहेगा, लेकिन जॉन सीना को हराने में एक अलग ही मजा है।" इसे भी पढ़ें: दिल्ली लाइव इवेंट में लड़ने के बाद रोमन रेंस का बड़ा बयान आपको बता दें कि रोमन रेंस के करियर की दो सबसे बड़ी जीत इसी साल मिली है। उन्होंने रैसलमेनिया 33 के मेन इवेंट मैच में द अंडरटेकर को हराते हुए उन्हें अनआधिकारिक तौर पर रिटायर किया था। उसके बाद रेंस ने सितंबर में हुए नो मर्सी पीपीवी में जॉन सीना को भी हराया था। यह फिउड इतनी खास थी कि हर किसी को इसमें काफी मजा आया, खासकर जिस तरह से इन दोनों के वर्बल स्पैट देखने को मिला था। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर अटैक करने का कोई मौका नहीं छोड़ा था। हालांकि इस मैच में जीत के बाद यह चर्चा भी शुरू हो गई थी कि रेंस ही अब WWE के सबसे बड़े फेस बन गए हैं। रोमन रेंस इस समय आईसी चैंपियन हैं और कल होने वाली रॉ में उनका मैच सिजेरो के साथ होने वाला है। हालांकि जहां तक कि उम्मीद की जाए, तो रेंस के अगले प्रतिद्वंदी समोआ जो ही होने वाले हैं, जिन्होंने उनके ऊपर लगातार दो हफ्तों से हमला किया है।