रोमन रेंस वर्तमान समय में WWE का सबसे बड़ा चेहरा हैं। वह यूनिवर्सल चैंपियन और WWE चैंपियन दोनों रह चुके हैं। WWE में आने से पहले वह पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी थे। बता दें, कि वह ओनाई परिवार का हिस्सा है। इस परिवार के 6 लोग WWE में आ चुके हैं। योकाजुना, उमेगा, द उसोज, रिकीशी और द रॉक जैसे सुपरस्टार रैसलिंग का हिस्सा रहे हैं। रोमन रेंस ने 18 नवंबर 2012 को डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर, सर्वाइवर सीरीज़ में अपना मुख्य रोस्टर में डेब्यू किया था।
ये भी पढ़ें:WWE न्यूज: रोमन रेंस के मैनेजर बन सकते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
वर्तमान में रोमन स्मैकडाउन ब्रांड के सदस्य हैं। हालांकि, लम्बे समय तक रॉ ब्रांड के लिए भी काम कर चुके हैं। बता दें, कि रोमन रेंस ने अपने करियर में उन पांच रैसलर्स को हराया हुआ है। जिनको हराना हर किसी WWE रैसलर का सपना होता है। आज हम आपको चार ऐसे दिग्गज रैसलर्स के बारे में ही बताएंगे, जिनको रोमन रेंस ने हराया हुआ है।
अंडरटेकर
अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच एक यादगार मैच रैसलमेनिया-33 में लड़ा गया था। करीब 23 मिनट तक चले इस मैच में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हरा दिया था। यह इन दोनों दिग्गजों के बीच हुआ एकमात्र मैच था।
यह मैच इस वजह से और ज्यादा सुर्ख़ियों में आ गया था, क्योंकि इस मैच में हार जाने के बाद अंडरटेकर ने अपनी कैप और अपना कोट रिंग में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद उनके रिटायरमेंट की खबरे तेज हो गई थी।
हालांकि, अबतक अंडरटेकर WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बने हुए हैं। उन्हें कंपनी स्पेशल मैचों के लिए बुक करती है। कुछ दिन पहले ही सुपर शोडाउन में अंडरटेकर ने गोल्डबर्ग को हरा दिया था और बताया था, कि उनके अंदर अभी काफी रैसलिंग बची हुई है।
जॉन सीना
नो मर्सी 2017 में जॉन सीना और रोमन रेंस आमने-सामने थे। यह मैच दर्शकों के लिए काफी अच्छा रहा था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर अपने सभी मूव्स अजमा लिए थे और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं हो रहा था। हालांकि, अंत में रोमन रेंस की एक बेहतरीन स्पीयर ने जॉन सीना को हार मानने में मजबूर कर दिया था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं