रेसलमेनिया 36 का आयोजन इस बार परफॉर्मेंस सेंटर से होगा। कोरोना वायरस के कारण ये फैसला लिया गया है। इस बार एरीना में फैंस मौजूद नहीं रहेंगे। इस समय सबसे बड़ी स्टोरी ये है कि रोमन रेंस रेसलमेनिया से अपना नाम वापस ले लिया है। पिछले कुछ दिनों से कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है। हालांकि WWE ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है और रोमन रेंस के मैच को प्रमोट किया है। रोमन रेंस का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ये भी पढ़ें- WrestleMania 36 में होने वाले SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए 5 संभावित अंत इंस्टाग्राम पर रोमन रेंस ने वीडियो डालकर इस बारे में बता दिया है। रोमन रेंस ने कहा,सभी फैंंस को सॉरी। मैं इस साल रेसलमेनिया में फाइट नहीं कर पाऊंगा। कई बार चीजें कुछ अलग हो जाती है। और मेरे लिए मेरी च्वाइस और फैमिली पहले आती है। लेकिन आपको कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सभी को पता है कि डील क्या है। मैं हालांकि वहां मौजूद रहूंगा। ये निर्णय मैंने खुद के लिए लिया है। इस निर्णय से मैं दूर नहीं चला जाऊंगा। मैंने जो किया है और जो करूंगा उससे कभी दूर नहीं जा पाऊंगा। मैं अभी भी इस गेम को पसंद करता हूं। प्रो रेसलिंग से प्यार है। रिंग में आना अभी भी मुझे बहुत पसंद है।इस वीडियो में रोमन रेंस ने अपने फैंस को भी बहुत कुछ कहा है। खासतौर पर उनके लिए जो उन्हें पसंद नहीं करते हैं। दरअसल रोमन रेंस ब्लड कैंसर के कारण पहले भी बाहर हो चुके हैं। और वो अपनी हेल्थ को पहले रखकर ये निर्णय ले रहे हैं। WWE यूनिवर्स ने रोमन रेंस के इस निर्णय का सपोर्ट किया है। View this post on Instagram Just piggy backing my boy @flex_lewis ‘s thoughts on kindness and being thoughtful to others. Along with a brief explanation of what’s going on with me. Unity and accountability to this crazy power of connectivity. Be safe y’all and hands off them faces! Ah yessir. A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Mar 30, 2020 at 11:05am PDTWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं