WWE सुपरस्टार बेली ने 2019 के अक्टूबर महीने से लेकर अभी तक स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर अपने पास रखा हुआ है। इस दौरान उन्होंने हील टर्न भी लिया है। उनकी हील वाली यह नई भूमिका फैंस को बहुत पसंद आ रही है और इस वजह से ही उन्होंने कई पीपीवी अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।
रेसलमेनिया 36 में वह अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली हैं। इस मैच में वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप को साशा बैंक्स,टमिना, लेसी इवांस, और नेओमी के खिलाफ डिफेंड करेगी। इस मैच के अंदर साशा बैंक्स का नाम होने से फैंस इस मैच में और ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है क्योंकि खबरों के अनुसार इस रेसलमेनिया मैच में या इस मैच के बाद साशा बैंक्स की दोस्ती बेली के साथ खत्म हो जाएगी। रेसलमेनिया 36 में जॉन सीना का मैच ब्रे वायट के नए गिमिक के साथ है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
इस आर्टिकल में हम उन 5 संभावित अंत के बारें में बात करेंगे जो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में देखने को मिल सकते है।
#1 साशा बैंक्स टाइटल जीते और बेली उन पर अटैक करें
साशा बैंक्स इस समय WWE की विमेंस रोस्टर में सबसे काबिल रेसलर्स में से एक है और इन्होंने NXT में बहुत अच्छा काम किया था। इस वजह से जब इन्होंने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया तो कंपनी ने इनकी काबिलियत की वजह से बहुत पुश दिया गया और इसलिए वह अब कंपनी की टॉप विमेंस रेसलर्स में से एक है लेकिन पिछले साल रेसलमेनिया 35 में टैग टीम चैंपियनशिप हारने के बाद से लेकर अभी तक उन्होंने कोई भी टाइटल नहीं जीता है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए
अगर वह रेसलमेनिया 36 में सभी फैंस को चौंकाते हुए स्मैकडाउन विमेंस टाइटल जीत जाए तो यह बहुत अच्छा होगा और इसके साथ ही इस मैच को जीतने के बाद बेली इस नई चैंपियन पर अटैक कर दे तो फैंस को एक बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।