WWE में 4 साल पहले Roman Reigns के भाई को दुश्मनों द्वारा हुए हमले के कारण लगी थी खतरनाक चोट, हुआ बड़ा खुलासा

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस के भाई लांस अनोआ
WWE में रोमन रेंस के भाई लांस अनोआ'ई एक बार चोटिल हुए थे

Lance Anoa'i & Roman Reigns: WWE रॉ (Raw) के 27 मई 2019 के एपिसोड में शेन मैकमैहन (Shane McMahon) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के परिवार के सदस्य लांस अनोआ'ई (Lance Anoa'i) को हराया था। मैच के पहले ही ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने उनकी हालत खराब कर दी थी और इसी के चलते शेन ने एक आसान जीत अपने नाम की थी। अब लांस ने खुलासा करते हुए बताया कि हील स्टार्स द्वारा हुए उस हमले के कारण वो चोटिल हो गए थे।

Wrestling News के स्टीव फॉल को ब्लडलाइन के रिश्तेदार और रोमन रेंस के भाई लांस अनोआ'ई ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने बताया कि जब WWE में उन्हें एक मैच के लिए बुलाया गया था, तब वो मैच के पहले ड्रू मैकइंटायर द्वारा हुए हमले के कारण खतरनाक तरीके से चोटिल हो गए थे। बाद में उन्हें शेन मैकमैहन से भी लड़ना था। इसी चीज़ का अनुभव साझा करते हुए लांस ने कहा,

"जब मुझे मैच की शुरुआत से पहले ड्रू मैकइंटायर ने स्टील स्टेयर्स में धकेल दिया था, तो मुझे चोट आई थी। मेरी पीठ पर काफी बड़ा घाव हो गया था। मैं स्टील स्टेप्स के कॉर्नर द्वारा हुए वार का शिकार हो गया था। इसी वजह से मैं थोड़ा दर्द में भी था। इसके बाद मुझे ध्यान आया कि अभी मुझे शेन मैकमैहन के पंच और किक्स का भी सामना करना पड़ेगा।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

Lance Anoa'i ने WWE दिग्गज Roman Reigns के खास सैगमेंट को लेकर असली प्लान्स का किया खुलासा

7 जुलाई 2023 को SmackDown में जे उसो और रोमन रेंस के बीच ट्राइबल कोर्ट सैगमेंट देखने को मिला था। Wrestling News को ही दिए इंटरव्यू में लांस अनोआ'ई ने खुलासा करते हुए बताया कि वो और उनका पूरा समोअन परिवार इस सैगमेंट का हिस्सा बनने वाला था। उन्होंने कहा,

"ट्राइबल कोर्ट सैगमेंट में वो (WWE) हमारे परिवार के काफी लोगों को जोड़ना चाहते थे। उन्होंने मेरे दादा, मेरे पिता, मेरे अंकल्स, जैकब फाटू और मुझसे इस बारे में पूछा था। वो हम सभी को वहां चाहते थे लेकिन हमारे कॉन्ट्रैक्ट और अन्य चीज़ों के कारण यह प्लान सफल नहीं हो आया। हम उसमें शामिल नहीं हो पाए।"

अब यह देखना रोचक रहेगा कि लांस अनोआ'ई भविष्य में WWE का हिस्सा बनते हैं, या नहीं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now