"आप गलती कर रहे हैं"- WWE दिग्गज को Raw में Bloodline के पूर्व सदस्य पर हमला करने के बाद Roman Reigns के भाई से मिली धमकी 

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल में ही जे उसो पर हमला किया था
पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल में ही जे उसो पर हमला किया था

Drew McIntyre: रॉ (Raw) के लेटेस्ट शो के दौरान रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जे उसो (Jey Uso) और पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के बीच झड़प देखने को मिली थी। इस लड़ाई के बाद अब द ब्लडलाइन के रियल लाइफ मेंबर लांस अनोआ'ई (Lance Anoa'i) ने ड्रू मैकइंटायर को धमकी दी है।

Ad

जे उसो और गुंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मुकाबले में जे एक समय जीत हासिल करने वाले थे, लेकिन तभी उनके भाई जिमी उसो ने उनपर अटैक कर दिया था। इस अटैक की वजह से गुंथर को जीत हासिल करने का मौका मिल गया था। Raw के आगामी शो के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने इस मैच को लेकर जे उसो का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई थी। इस लड़ाई के बाद आगामी Raw में जे उसो और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलेगा।

इसी बीच रोमन रेंस के भाई लांस अनोआ'ई ने सोशल मीडिया पर ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि वो बार-बार गलत फैमिली से पंगा लेने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि 2019 में लांस अनोआ'ई और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आए थे, यह रोमन के खिलाफ स्टोरीलाइन का एक एंगल था। उन्होंने कहा,

"ड्रू मैकइंटायर आप गलत फैमिली से लड़ाई करने की कोशिश कर रहे हो।"
Ad

Roman Reigns के भाई Lance Anoa'i ने पहले भी दी थी WWE स्टार Drew McIntyre को धमकी

हाल में ही लांस अनोआ'ई ने WrestlingNewsCo को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ड्रू बार-बार गलत फैमिली से दुश्मनी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनका परिवार बहुत बड़ा है और कोई भी ड्रू मैकइंटायर खिलाफ नजर आ सकता है। उन्होंने कहा,

"मैं उन्हें अभी यही बताने की कोशिश कर रहा हूं कि वो गलत फैमिली से दुश्मनी कर रहे हैं। उन्होंने मुझपर अटैक किया है, उन्होंने जे पर हमला किया, इसके बाद वो रोमन रेंस के खिलाफ भी नजर आए। आपको ये देखने की जरूरत है कि आप किससे लड़ाई करने की कोशिश कर रहे हो। आपको पता है कि हमारा परिवार बहुत बड़ा है और आपको खुद नहीं पता है कि उसमें से कौन आपके खिलाफ खड़ा हो सकता है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications