WWE Bad Blood में Roman Reigns के टैग टीम मैच का नतीजा लीक, जानिए किसे लगेगा झटका?

WWE
WWE Bad Blood में होने वाले मैच को लेकर अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Roman Reigns-Cody Rhodes Tag Team Match Possible Result: WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन 5 अक्टूबर को होगा। फैंस शो को लेकर काफी उत्साहित हैं। कंपनी ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। WWE इस इवेंट को सफल बनाने की पूरी कोशिश करेगी। रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स भी एक्शन में नज़र आएंगे। इस बार दोनों दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त बनकर काम करेंगे। सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से दोनोंं की धमाकेदार टक्कर होगी। खैर इनके टैग टीम मैच का संभावित नतीजा भी अब सामने आ गया है।

रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में वापसी की थी। उन्होंने कोडी रोड्स को ब्लडलाइन के हाथों बचाया था। शो खत्म होते-होते दोनों ने एक साथ काम करने का फैसला लिया और जेकब फाटू, सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। हालांकि, ये स्थिति किसी को समझ नहीं आई। पांच महीने पहले कोडी और रोमन एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन थे। अब दोनों साथ में काम करेंगे। WWE द्वारा बनाया गया ये प्लान थोड़ा अजीब तो है लेकिन फैंस फिर भी मुकाबले के लिए खुश जरूर होंगे।

BetOnline ने अब टैग टीम मैच के नतीजे की संभावना पर नज़र डाली है। उम्मीद की जा रही है कि रोमन और कोडी जीत के साथ एरीना से बाहर निकलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार,

कोडी रोड्स और रोमन रेंस -2000 और द ब्लडलाइन +700। नोट: ऑड नंबर के हिसाब से कोडी और रोमन के जीतने की 95.2 प्रतिशत संभावना है।

क्या WWE Bad Blood 2024 में जिमी उसो की होगी वापसी?

आंकड़ों से लग रहा है कि कोडी रोड्स और रोमन रेंस आराम से जीत हासिल कर लेंगे। ब्लडलाइन को बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट में जो भी बात सामने आई हो लेकिन मुकाबले में बवाल जरूर मचने वाला है। टामा टोंगा और टांगा लोआ की दखलअंदाजी भी देखने को मिल सकती है। ऐसा हुआ तो फिर मैच में रोमांच और बढ़ जाएगा। हाल ही में Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि Bad Blood 2024 में जिमी उसो वापसी करने वाले हैं और उनका असली ट्राइबल चीफ के साथ रीयूनियन देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now