रोमन रेंस पिछले महीने समरस्लैम पीपीवी में होने वाले मैच के लिए बैकस्टेज में बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले थे। लेकिन बैकस्टेज इंटरव्यू देने से पहले वहाँ रखा सामान उन पर गिर गया और इसके बाद पार्किंग में उन पर कार से जानलेवा अटैक भी हुआ। इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव बहुत अच्छा था और इस एपिसोड में सभी फैंस को यह पता चल गया कि रोमन रेंस पर हुए सभी जानलेवा अटैक के पीछे एरिक रोवन का हाथ है।अब WWE के आने वाले क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस का मैच एरिक रोवन के साथ होगा। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में फैंस तब चौंक गये, जब रोवन ने रोमन पर अटैक करने के साथ ही अपने टैग टीम पार्टनर डेनियल ब्रयान भी पर अटैक कर दिया।यह भी पढ़े: क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद रोमन रेंस का मुकाबला पूर्व चैंपियन से होगा?डेनियल ब्रयान ने अभी तक रोवन द्वारा उन पर किए गए अटैक का कोई जवाब नहीं दिया है। लेकिन रोमन ने उन पर जानलेवा अटैक करने वाले रोवन को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा, ''तुम्हारे द्वारा की गई यह सबसे खराब गलती है।''Worst mistake you made was only knocking me down...not out. Less than two weeks... #WWEClash https://t.co/IVc1BXLQII— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 4, 2019पिछले महीने एक बैकस्टेज इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस समरस्लैम को लेकर अपने प्रतिद्वंदी को घोषणा करने वाले थे, मगर हादसे की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। फिर अगले हफ्ते रोमन रेंस पर पार्किंग एरिया में हमला हुआ लेकिन इस अटैक से रोमन रेंस को ज्यादा चोट नहीं लगी थी और इस दौरान समोआ जो ने भी उनकी मदद करने की कोशिश की थी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं