Roman Reigns vs Logan Paul: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में उनका लोगन पॉल (Logan Paul) के खिलाफ मैच बुक होने को लेकर अपनी राय दी। बता दें, ट्रिपल एच (Triple H) ने Crown Jewel के प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान 5 नंवबर 2022 को होने जा रहे इस इवेंट के लिए रोमन रेंस vs लोगन पॉल के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया था।रोमन रेंस ने हाल ही में Behind The Gloves के मिशेल जॉय फेल्प्स को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान मिशेल ने रोमन से पूछा कि वो लोगन पॉल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने को कैसे तैयार हो गए। इसका जवाब देते हुए ट्राइबल चीफ ने कहा-"कंपनी के फेस के रूप में मुझपर काफी जिम्मेदारियां हैं। आपके कंधे पर बिलियन-डॉलर इंडस्ट्री की जिम्मेदारी है। इसलिए आपको कुछ ऐसी चीज़ें करनी पड़ सकती है जो कि आप करना नहीं चाहते होंगे। मैं जहां हूं इसका उद्देश्य ही यही है। इसलिए हमें अपनी इच्छा की विपरीत कुछ चीज़ें करनी पड़ती है और यही कारण है कि यह मैच हो रहा है।"इस इंटरव्यू के जरिए रोमन रेंस ने बताने की कोशिश की है कि वो बिजनेस को ध्यान में रखते हुए लोगन पॉल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने को तैयार हुए हैं।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने लोगन पॉल को लेकर कही बड़ी बातSportskeeda Wrestling@SKWrestling_At #WWECrownJewel Press Conference, Triple H said he wasn't impressed by Logan Paul until he saw him wrestle.#WWE #RomanReigns #LoganPaul #TripleH @LoganPaul @TripleH5012At #WWECrownJewel Press Conference, Triple H said he wasn't impressed by Logan Paul until he saw him wrestle.#WWE #RomanReigns #LoganPaul #TripleH @LoganPaul @TripleH https://t.co/8McvJwnb9rBehind The Gloves को दिए इसी इंटरव्यू के दौरान रोमन रेंस ने कहा कि लोगन पॉल उनके खिलाफ मैच लड़ना डिजर्व नहीं करते हैं। रोमन रेंस ने कहा-"क्या मुझे लगता है कि वो (लोगन पॉल) रिंग में रहना डिजर्व करते हैं, क्या वो मेरे साथ रिंग में रहने के योग्य हैं? नहीं। लेकिन यह फेयर वर्ल्ड नहीं है और चीज़ें अलग तरीके से काम करती हैं। वो पॉल ब्रदर हैं और इसलिए उन्हें यह मौका मिला है।"अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस यह दावा कर चुके हैं कि वो रिंग में लोगन पॉल का बुरा हाल कर देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।