साल का पहला WWE स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार रहा। शेमस और जॉन मॉरिसन ने यहां शानदार वापसी की। इसके अलावा मेन इवेंट में द उसोज की वापसी से सभी खुश हो गए। द उसोज ने वापसी कर रोमन रेंस को बचाया। दरअसल मेन इवेंट में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन का मैच कॉर्बिन और जिगलर के साथ था। मैच के अंत में द फीन्ड ने आकर डेनियल ब्रायन पर अटैक कर दिया। इसके बाद जिगलर और कॉर्बिन ने रोमन रेंस को हथकड़ी से बांधकर डॉग फूड खिलाने की कोशिश की। इसके बाद द उसोज ने शानदार एंट्री कर रोमन रेंस को बचाया। ये भी पढ़ें:-पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने 8 साल बाद SmackDown में वापसी कर फैंस को दिया साल 2020 का पहला तोहफाशो ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस ने बैकस्टेज की एक तस्वीर पोस्ट की। जिसमें द उसोज और टमिना मौजूद थी। रोमन रेंस ने भावुक कर देने वाला बयान दिया। और इसके बाद द उसोज ने भी इसका जवाब दिया। Your boys are back. All about family. #SmackDown... The Usos are here. #WELCOME https://t.co/4KXzM53lQg— The Usos (@WWEUsos) January 4, 2020पिछले साल जुलाई में द उसोज का मुकाबला द रिवाइवल के साथ एक्सट्रीम रूल्स में हुआ था। इसके बाद जिमी उसो के साथ दिक्कत आ गई। जिस वजह से ये दोनों तभी से नजर नहीं आए। लेकिन अब स्मैकडाउन में इन दोनों ने एंट्री कर ली है। आने वाले स्मैकडाउन के एपिसोड में अब ये दोनों अपना जलवा दिखाएंगे।