Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE में डेब्यू किए हुए पूरे 10 साल हो गए हैं। 18 नवंबर 2012 को हुए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) प्रीमियम लाइव इवेंट में द शील्ड (The Shield) के तीन मेंबर्स रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और डीन एंब्रोज़ (Dean Ambrose) ने धमाकेदार डेब्यू करते हुए पूरी दुनिया को अपना दम दिखाया। Survivor Series 2022 के मेन इवेंट में सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। तीनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल रहा था और एक समय रायबैक जीतने के काफी करीब थे। हालांकि इसी वक्त काले कपड़ों में तीन सुपरस्टार्स ने रिंग में एंट्री करते हुए रायबैक पर बुरी तरह अटैक कर दिया। यह तीन सुपरस्टार्स और कोई नहीं बल्कि रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ थे। तीनों ने मिलकर रायबैक पर अटैक जारी रखा और उन्होंने पूर्व आईसी चैंपियन को कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। इस अटैक का फायदा रिंग में सीएम पंक ने उठाया और जॉन सीना को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। View this post on Instagram Instagram Postयह पहला मौका था जब मेन रोस्टर में शील्ड के यह तीन सदस्य एक साथ दिखाई दिए। तीनों ही दिग्गजों ने अपनी प्रेज़ेंस को फील कराया और पूरी दुनिया को अपना दम भी दिखाया। WWE में डेब्यू के बाद से शील्ड के तीनों सदस्यों ने काफी कुछ हासिल किया, लेकिन यह टीम अब एक साथ नहीं है और शायद ही कभी उनका रीयूनियन देखने को मिलेगा। WWE में अपने 10 साल के करियर में रोमन रेंस ने क्या-क्या हासिल किया?रोमन रेंस ने अपने करियर की शुरुआत शील्ड के पावरहाउस के तौर पर की थी और वो अपने करियर में सबसे पहले टैग टीम चैंपियन बने थे। डेब्यू के चार साल बाद आखिरकार रोमन रेंस ने डीन एंब्रोज़ को हराते हुए अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप को जीता था। रेंस बाद में आईसी चैंपियन और यूएस चैंपियन बनने में कामयाब हुए। इसी के साथ वो WWE में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में कामयाब हुए। Roman Reigns@WWERomanReignsA run like never before. Success in every single measure and in every category. This is what the Top of the Mountain looks like so Acknowledge and appreciate it. twitter.com/WWE/status/156…WWE@WWE years as CHAMPION? Believe that!Congratulations to the Tribal Chief @WWERomanReigns on the incredible accomplishment.wwe.com/article/roman-…1416622112️⃣ years as CHAMPION? Believe that!Congratulations to the Tribal Chief @WWERomanReigns on the incredible accomplishment.wwe.com/article/roman-…A run like never before. Success in every single measure and in every category. This is what the Top of the Mountain looks like so Acknowledge and appreciate it. twitter.com/WWE/status/156…इसके अलावा रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 800 से ऊपर दिन हो चुके हैं। यह कारनामा करने वाले पहले सुपरस्टार भी बने हैं। साथ ही WWE में रोमन रेंस लगभग पिछले तीन साल से पिन नहीं हुए हैं, जो उनके मेन रोस्टर में उनके दबदबे को दिखाता है। मौजूदा समय में रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं और यह कहना मुश्किल होगा कि आने वाले समय में आखिर कौन हेड ऑफ द टेबल (द ब्लडलाइन के चीफ) को हराकर उनकी अनडिफेटिड स्ट्रीक को खत्म करने में कामयाब होता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।