रोमन रेंस भले ही इस समय अपनी बीमारी के इलाज के कारण WWE से दूर चल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद हर हफ्ते वो खबरों में जरूर नजर आ रहे हैं। अभी उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस रॉयल रंबल में नजर आ सकते हैं।
पिछले साल 22 अक्टूबर को हुए रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस ने अपनी बीमारी ल्यूकीमिया के बारे में बताते हुए सबको चौंका दिया था। इसी के साथ उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को भी रिलीज कर दिया और WWE से ब्रेक लेने की जानकारी दी।
हालांकि WWE भी सबसे बड़े स्टार की तमाम उपलब्धि को WWE यूनिवर्स को याद दिलाती है। इस हफ्ते हुई रॉ में भी रोमन रेंस का जिक्र किया गया था। रैसलिंग ऑब्जर्वर ने भी इसको कुछ कयास लगाए हैं कि आगे जाकर क्या देखने को मिल सकता है।
रोमन रेंस के रॉयल रंबल पीपीवी में नजर आने को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर डेव मैल्टजर ने कहा कि इस बात से नकारा नहीं जा सकता है। उनके मुताबिक रेंस इस समय हवाई में ही छुट्टी मनाते हुए ट्रेनिंग भी कर रहे हैं।
मैल्टजर ने कहा, "ऐसा नहीं है कि वो हॉस्पिटल में हैं। मुझे जो जानकारी मिली थी उसके मुताबिक वो हवाई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शायद अब वो घर आ गए हैं, लेकिन पिछले हफ्ते तक वो बाहर थे।"
हाल ही में रोमन रेंस को संन्यास ले चुके प्रो बॉक्सर जोसेफ पार्कर के साथ नजर आए थे। हालांकि अभी उनका ध्यान बीमारी के इलाज के ऊपर हैं। हाल ही में रैसलिंग न्यूज के साथ इंटरव्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा था कि रेंस प्लान के मुताबिक रिकवर कर रहे हैं और वो ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं।
रोमन रेंस अगर रॉयल रंबल में नजर आते हैं भी तो उनके फिजिकल होने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। इसके अलावा WWE भी अपने सबसे बड़े स्टार की वापसी के लिए कोई बड़ी स्टोरीलाइन बुक करना चाहेगी। हालांकि देखना होगा कि रेंस रॉयल रंबल में नजर आते हैं या नहीं।
Get WWE News in Hindi here
Published 23 Jan 2019, 14:18 IST