रोमन रेंस भले ही अक्टूबर महीने से ल्यूकीमिया (एक तरह का कैंस) की वजह से रिंग से दूर हों, लेकिन फैंस से लेकर WWE सुपरस्टार्स उन्हें अब भी याद करते हैं। द बिग डॉग के लिए कंपनी ने रैसलमेनिया 35 तक काफी अच्छे प्लान बना लिए थे, मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस के ट्रीटमेंट को लेकर नई जानकारी मुहैया कराई। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रैसलिंग न्यूज़ को इंटरव्यू देते हुए बताया कि रोमन रेंस बिल्कुल ठीक हैं। रिंग साइड न्यूज़ ने रैसलिंग न्यूज़ के हवाले से ब्रॉन स्ट्रोमैन के बयान के बारे में जानकारी दी।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा, "मैंन रोमन रेंस से बात की है और वो काफी अच्छे हैं। वो अभी हवाई द्वीप में छुट्टियां मना रहे हैं और परिवार के कुछ लोगों से मिल रहे हैं। अभी सभी चीज़ें उनके लिए ठीक जा रही हैं।"
मॉन्स्टर अमंग मैन ने कहा कि फैंस रोमन रेंस को जल्द से जल्द रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं लेकिन रोमन रेंस संभलकर हर कदम रख रहे हैं।
"वो अपनी बीमारी पर हर दिन काम कर रहे हैं। मुझे पता है कि उनका घर पर ही इलाज चल रहा है। जब मैंने उनसे बात की तो रोमन रेंस ने कहा कि वो ठीक हैं और मुझे उनकी बात पर भरोसा है।"
दरअसल हाल ही में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की कई सारी फोटो सामने आई थी। एक वीडियो में वो जिम के अंदर अपने दोस्तों के साथ नजर आए थे। इस वजह से फैंस के बीच रोमन रेंस की बीमारी और वापसी की बातें फिर से तेज हो गई। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की बातों ने इशारा किया है कि रोमन रेंस ठीक तरह से रिकवर कर रहे हैं लेकिन रोमन रेंस को अभी वापसी की जल्दी नहीं है। इस बात का मतलब है कि उन्हें वापसी करने में अभी समय लगेगा।
Get WWE News in Hindi here
Published 22 Jan 2019, 12:41 IST