Roman Reigns के कजिन ने WWE के बाहर अपना इन-रिंग डेब्यू करने को लेकर दी प्रतिक्रिया, दिग्गजों से मिली अहम सलाह का किया खुलासा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के कजिन जिल्ला फाटू (Zilla Fatu) ने हाल ही में अपने इन-रिंग डेब्यू से पहले मिली सलाह का खुलासा किया। जिल्ला फाटू इस वक्त रेसलिंग की दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं और उन्होंने हाल ही में WWE के बाहर Reality of Wrestling नाम की कंपनी के जरिए अपना इन-रिंग डेब्यू किया था।

जिल्ला फाटू के प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बेहतरीन रेसलिंग फैमिली में से एक का हिस्सा होने की वजह से ही उनके बारे में बात की जा रही है। बता दें, जिल्ला फाटू पूर्व WWE आईसी चैंपियन उमागा के बेटे हैं। वहीं, रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ उनके कजिन हैं।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के कजिन जिल्ला फाटू ने The Be Someone पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्हें शैल्टन बेंजामिन और कार्लिटो से मिली सलाह का खुलासा किया। जिल्ला फाटू ने इन-रिंग डेब्यू को लेकर बात करते हुए कहा-

"शैल्टन बेंजामिन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई। शैल्टन बेंजामिन ने मुझसे कहा था, 'अपना समय ले उस (Uce)। वहां जाकर अगले स्पॉट की खोज करने की कोशिश मत करें। वहां जाकर ज्यादा कुछ करने की कोशिश नहीं करें"'
youtube-cover

उन्होंने आगे कहा-

"क्राउड की एनर्जी महसूस करें और वहां से जाएं। कार्लिटो ने कहा था, 'अगले मूव के बारे में ज्यादा मत सोचो,' क्योंकि रेसलिंग एक कला होती है और अगर आप रेसलिंग बिजनेस में हैं, आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। कार्लिटो मुझे अगले कदम के बारे में ज्यादा सोचने के लिए नहीं कह रहे थे। सबकुछ होने दें, क्राउड को महसूस करें, एनर्जी को महसूस करें और वहां से जाए और यही हुआ।"

WWE हॉल ऑफ फेमर ने रोमन रेंस को रेसलर ऑफ द ईयर कहा

रोमन रेंस ने पिछले 3 सालों से WWE पर दबदबा बना रखा है और वो बिजनेस के कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा रहे हैं। रोमन रेंस इस साल WWE टीवी पर काफी कम नज़र आए हैं। इसके बावजूद WWE हॉल ऑफ फेमर बुली रे ने रोमन रेंस को रेसलर ऑफ द ईयर कहा है।

बुली रे ने Busted Open Radio पर रोमन रेंस के बारे में बात करते हुए कहा-

"मेरे लिए रेसलर ऑफ द ईयर वो हैं जिसने सबसे ज्यादा पैसे कमाने में मदद की, सबसे ज्यादा सीटों को दर्शकों से भरा। और उन्होंने चीज़ों को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया है। वो मेरे लिए रोमन रेंस हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now