4 बड़े रिकॉर्ड जो Roman Reigns ने WWE WrestleMania 38 में बनाए

रोमन रेंस ने WWE WrestleMania 38 में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए
रोमन रेंस ने WWE WrestleMania 38 में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए

रोमन रेंस (Roman Reigns) पिछले कई सालों से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और पिछले करीब डेढ़ साल से उनका हील किरदार प्रो रेसलिंग फैंस की जुबान पर छाया हुआ है। उन्होंने अपना हालिया मैच रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में लड़ा, जिसमें वो WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर यूनिफाइड चैंपियन बन गए हैं।

ट्राइबल चीफ किरदार में आने के बाद रेंस नियमित रूप से बड़े रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों को अपने नाम करते रहे हैं और WrestleMania 38 में भी उन्होंने कई बड़े कीर्तिमान बनाए हैं। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में, जो रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में अपने नाम किए हैं।

#)WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को हराया

WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर कई बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं और ये बात भी आपको चौंका सकती है कि रेंस और लैसनर के मैच कई बार WrestleMania को हेडलाइन कर चुके हैं। WrestleMania 38 के दूसरे दिन को भी उनके मैच ने हेडलाइन किया, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।

इससे पहले रेंस को लैसनर पर कई बार जीत मिल चुकी है, लेकिन आज तक उन्हें WrestleMania के किसी मैच में द बीस्ट पर विजय प्राप्त नहीं हुई थी। WrestleMania 31 और WrestleMania 34 में उनके बीच जबरदस्त मुकाबले हुए, जिन दोनों में ट्राइबल चीफ को हार झेलनी पड़ी। मगर इस साल द शील्ड के पूर्व मेंबर ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए ना केवल लैसनर को WrestleMania में पहली बार हराया बल्कि WWE के यूनिफाइड चैंपियन भी बन गए हैं।

#)सबसे ज्यादा WrestleMania मेन इवेंट करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचे

रोमन रेंस को अभी WWE मेन रोस्टर में काम करते हुए करीब एक दशक पूरा हुआ है, लेकिन ये बात आपको चौंका सकती है कि इस दौरान वो 6 बार WrestleMania को हेडलाइन कर चुके हैं। 2015 से लेकर 2018 तक उन्होंने लगातार 4 मेनिया शोज़ को हेडलाइन किया, वहीं 2021 के मेन इवेंट में उन्होंने अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया था।

इस साल उन्होंने छठी बार WrestleMania को हेडलाइन किया। इसी के साथ रेंस मेनिया को सबसे ज्यादा बार हेडलाइन करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उनसे आगे केवल ट्रिपल एच और हल्क होगन हैं, जो क्रमशः 7 और 8 बार WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैं।

#)लगातार दूसरे साल WrestleMania में यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करने वाले पहले सुपरस्टार

रोमन रेंस, Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवेंट में नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अभी भी ये टाइटल उनके पास है। इस दौरान उन्होंने कई बार अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल WrestleMania में उन्होंने ऐज और डेनियल ब्रायन को हराकर अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया था।

वहीं WrestleMania 38 में उन्होंने विनर टेक्स ऑल टाइटल यूनिफिकेशन मैच में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को धमाकेदार अंदाज में हराकर एक बार फिर अपने टाइटल को डिफेंड किया। इसी के साथ वो लगातार 2 साल WrestleMania में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन करने वाले पहले सुपरस्टार बन गए हैं। इससे पहले कोई भी सुपरस्टार दो लगातार बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को WrestleMania में डिफेंड नहीं कर पाया है। गोल्डबर्ग जरूर दो बार WrestleMania में बतौर यूनिवर्सल चैंपियन गए, लेकिन दोनों मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

दूसरी तरफ ब्रॉक लैसनर 2017 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने और 2018 में उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ इसे सफलतापूर्वक रिटेन किया। हालांकि 2019 में उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना टाइटल ड्रॉप करना पड़ा था। इसी वजह से रोमन रेंस ने लगातार दूसरे साल अपनी चैंपियनशपि को रिटेन करते हुए बड़ा रिकॉर्ड कायम किया।

#)पहली बार डबल चैंपियन बने

WWE इतिहास में रैंडी ऑर्टन, बैकी लिंच और डेनियल ब्रायन समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स एक ही समय पर 2 टाइटल्स जीतकर डबल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। इस लिस्ट में अब रोमन रेंस का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने WrestleMania 38 में यह कारनामा करके दिखाया है।

WrestleMania 38 के दूसरे दिन के मेन इवेंट में उन्होंने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर ना केवल अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया बल्कि लैसनर की चैंपियनशिप बेल्ट को जीतते हुए वो यूनिफाइड चैंपियन बन गए हैं।

Quick Links