WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक और बड़ा इतिहास रच दिया। रोमन रेंस ने WWE हॉल ऑफ फेमर ब्रेट हार्ट (Bret Hart) को पछाड़ कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। संयुक्त तौर पर चैंपियन रहते हुए ब्रेट हार्ट से आगे रोमन रेंस निकल गए है। रोमन रेंस तीन बार WWE चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा दो बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम की। इस वक्त भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रोमन रेंस के पास है।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की नजरें अब रैंडी ऑर्टन के रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी
रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन रहते हुए 450 दिन से ज्यादा हो गए है। WWE टीवी पर जबरदस्त काम पिछले एक साल से रोमन रेंस कर रहे हैं। पांच वर्ल्ड टाइटल रोमन रेंस ने अपने नाम किए है और चैंपियन के रूप में कुल 651 दिन उन्हें हो गए। ब्रेट हार्ट ने भी पांच वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किए थे और उनका टोटल चैंपियन रन 650 दिन था।
रोमन रेंस की नजरें अब रैंडी ऑर्टन के रिकॉर्ड को पीछे करने पर होगी। रैंडी ऑर्टन 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। संयुक्त रूप में देखा जाए तो 806 दिन तक वो चैंपियन रहे। रैंडी ऑर्टन अभी भी एक्टिव रेसलर के रूप में काम कर रहे हैं। अगर रैंडी ऑर्टन के रिकॉर्ड को रोमन रेंस पार कर जाएंगे तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। रोमन रेंस का WWE रन अभी शानदार चल रहा है और शायद वो रैंडी ऑर्टन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
Payback 2020 में पिछले साल रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से अभी तक रोमन रेंस ने ऐज, ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, रे मिस्टीरियो और सिजेरो जैसे दिग्गजों को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की है। Crown Jewel 2021 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को हराया था। अब 1 जनवरी, 2022 को Day 1 पीपीवी होगा। रोमन रेंस का एक फिर यहां मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर रोमन रेंस को बहुत बड़ा झटका लगेगा।