रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में रहते हुए काफी ज्यादा नाम कमाया है। उन्होंने WWE के कई सारे पीपीवी में मेन इवेंट किये हैं। इस दौरान उनके कुछ मैच फैंस के बीच हमेशा चर्चा का विषय बने रहेंगे। रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी करीब है और रोमन रेंस यहां अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सिजेरो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने Backlash 2018 में मेन इवेंट किया था
रोमन रेंस ने इससे पहले भी Backlash पीपीवी में शानदार काम किया है। वो Backlash 2018 के मेन इवेंट मैच का हिस्सा थे। WrestleMania 34 और Greatest Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन कर ली थी। खैर, बाद में रोमन रेंस ने Raw में एक प्रोमो कट किया था।
समोआ जो ने Raw में रोमन रेंस के सैगमेंट में इंटरफेयर करते हुए वापसी की। दरअसल, उन्होंने यहां रोमन रेंस को एक मैच के लिए चैलेंज किया। इसके बाद Backlash में उनका मैच देखने को मिला था। दरअसल, समोआ को इसके बाद सुपरस्टार शेकअप की वजह से SmackDown का हिस्सा बन गए थे।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की सबसे बड़ी जीत को दिग्गज ने किया था बर्बाद, WWE चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही गंवाई चैंपियनशिप
इसके चलते रोमन रेंस और समोआ जो के सिंगल्स मैच का महत्व बढ़ गया था। इसके बाद उनकी स्टोरीलाइन ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। खैर, दोनों के बीच Backlash में जबरदस्त मैच देखने को मिला। उन्होंने लगभग 18 मिनट तक मुकाबला किया। इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप मैच भी हुआ था लेकिन इसे मेन इवेंट में बुक नहीं किया गया था।
रोमन रेंस और समोआ जो का ये मैच कई जबरदस्त मूव्स और फिनिशर से भरा हुआ था। लग रहा था कि समोआ जो ने जबरदस्त वापसी की है और ऐसे में उन्हें रोमन रेंस पर जीत मिल जाएगी। इसके बावजूद अंत में रोमन ने एक सुपरमैन पंच लगाया लेकिन समोआ ने किकआउट कर दिया। इसके बाद रेंस ने उन्हें स्पीयर लगा दिया लेकिन समोआ जो ने अपने पैर से रोप को छू लिया।
ये भी पढ़ें:- जॉन सीना ने WWE में दिग्गज के साथ मिलकर जीता था अपना पहला मैच, दो फेमस सुपरस्टार्स को दी थी करारी हार
इसके चलते तीन तक काउंट नहीं हुआ। इसके बाद समोआ जो ने रेंस को अपने सबमिशन कोकिना क्लच में फंसा लिया लेकिन रोमन काफी मेहनत के बाद सबमिशन से बाहर निकले। इसके बाद रेंस ने समोअन सुपरस्टार पर एक बार फिर स्पीयर लगा दिया और फिर उन्हें पिन करते हुए बड़ी जीत दर्ज की। रोमन रेंस ने यहां एक बड़ी और जबरदस्त जीत दर्ज की थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।