रोमन रेंस मतलब WWE का पावरहाउस। जी हां प्रो रैसलिंग की दुनिया में रोमन रेंस को इसी नाम से जाना जाता है। उनके प्रशंसक लंबे समय से उन्हें रिंग में देखने को बेताब हैं। रॉ में अगले हफ्ते उनकी वापसी भी होने वाली है। रोमन रेंस की वापसी उनके प्रशंसकों के साथ ही प्रो रैसलिंग की दुनिया के लिए भी काफी सुखद खबर होगी।
आज चर्चा उन ड्रीम मैचों की जो WWE की दुनिया में उनका इंतजार कर रही है। जब रोमन रेंस वापसी करेंगे तो फैंस उनसे इन ड्रीम मैचों की ख्वाइश जरूर रखेंगे। इसमें मेन रोस्टर और WWE NXT दोनों के सुपरस्टार्स के साथ उनकी भिड़ंत शामिल है।
#6 डीन एम्ब्रोज
डीन एम्ब्रोज और रोमन रेंस की रिंग में भिड़ंत पूरी तरह से पावरहाउस की वापसी पर निर्भर करता है। हालांकि इन दोनों के मैच को ड्रीम मैच की श्रेणी में शामिल किया गया है। अगर रैसलमेनिया से पहले किसी तरह से रोमन रेंस की वापसी हो जाती है और डीन एम्ब्रोज की WWE से छुट्टी तय हो जाती है तो कल्पना कीजिए जब ये दोनों दोस्त आपस में भिड़ेंगे। एम्ब्रोज के लिए आखिरी मैच रोमन के खिलाफ किसी सपने से कम नहीं होगा।
डीन एम्ब्रोज ने इस बात का खुलकर इजहार भी किया है कि वह रोमन रेंस के कितने करीब हैं। उनका रेंस के प्रति लगाव इस बात से ही समझा जा सकता है कि उन्होंने एक इंटरव्यू में रोमन रेंस को अपनी 'रोड वाइफ' तक कह डाला था। यह मैच एम्ब्रोज के लिए यहां से विदा लेने के लिहाज से भी शानदार मौका होगा। साथ ही यह एक भावनात्मक मैच भी होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं