रेसलमेनिया 36 से पहले दिग्गज ऐज ने ट्विटर के जरिए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि उनका और रैंडी ऑर्टन का मैच गोल्डबर्ग और रोमन रेंस से कई ज्यादा योग्य मेन इवेंट में कराने के लिए है। हाल ही में WWE ने इस बात का ऐलान किया है कि इस बार रेसलमेनिया का आयोजन दो दिन का होगा। 4 और 5 अप्रैल दो दिन रेसलमेनिया होगी। रोमन रेंस ने रेसलमेनिया को प्रमोट करते हुए एक जगह ये बात कही थी कि वो इस बार मेन इवेंट को हैडलाइन करेंगे।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो इस साल अपना रेसलमेनिया डेब्यू करने वाले हैं
ऐज ने रोमन रेंस की इस बात का जवाब ट्विटर के जरिए दिया। और धमकी देते हुए कहा कि अगर रैंडी ऑर्टन उनका चैलेंज को स्वीकार कर लेते हैं तो फिर ये रेसलमेनिया का मेन इवेंट मैच होगा।
हाल ही में WWE कमेंटेटर लगातार इस बात को कह रहे हैं कि रॉयल रंबल विजेता मैकइंटायर इस बार मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। इन दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। मेन इवेंट का मतलब होता है कि जो मैच सबसे अंत में होता है और जिसके बाद शो क्लोज होता है। हमेशा मेन इवेंट में कोई हाई प्रोफाइल मैच होता है। इस बार रेसलमेनिया 36 में दो मेन इवेंट होंगे। ऐसा लग रहा है कि पहली रात को मैकइंटायर और लैसनर का मैच होगा और दूसरी रात को गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होगा। इसके अलावा फीन्ड और सीना, रैंडी ऑर्टन और ऐज के मैच को भी इस लिस्ट में गिना जा रहा है।
फिलहाल इस बार की रेसलमेनिया अब अलग तरह की होने वाली है। क्योंकि इस बार क्राउड नहीं रहेगा। दो दिन की रेसलमेनिया होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं