रोमन रेंस अपनी एंट्रेंस के समय छोटे मैट का इस्तेमाल करते हैं। टीवी पर देख रहे फैंस ने इसके ऊपर ध्यान नहीं दिया, लेकिन एरीना में मौजूद WWE यूनिवर्स के दिमाग में यह सवाल जरूर है कि वो ऐसा क्यों करते हैं। खैर यह बात साफ दिख रही है कि ऐसा वो अपने हाथ को बचाने के लिए कर रहे हैं। हालांकि कुछ फैंस इसके पीछे की असल वजह जानना चाहते हैं। एक फैन ने ट्विटर पर इस फोटो को पोस्ट किया और रोमन रेंस को टैग करते हुए इसके पीछे की वजह पूछी। रोमन रेंस ने भी ट्वीट करते हुए इसके पीछे की वजह बताई। रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इसमें समझाने वाला कुछ नहीं है। यह बस छोटा पैड, मैं स्टील ग्रेट पर अपना हाथ नहीं तोड़ना चाहता हूं। मुझे साल में 48 हफ्ते काम करना होता है, तो ऐसा करना बेवकूफी वाला कदम है। यह तो ऐसा हो गया है दैसे मैच से पहले मैं अपना सिर दरवाजे पर मार रहा हूं। मैं इतना पागल नहीं हूं।Nothing to explain Nick. It’s a little piece of pad. So I don’t break my hand on steel grate. I gota perform like 48 weeks a year man. So that would be stupid. It would be like,🤔 head butting a door before my match level of stupid. Anyway, have a good day Nick. 🤙🏽 https://t.co/OgHEoUuDIt— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 18, 2020आपको बता दें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग जब 2016-17 में कंपनी में थे, तो वो रिंग में एंट्री से पहले खुद को तैयार करने के लिए गेट पर सिर मारते थे। इसकी वजह से कई बार उनके सिर से खून निकलते हुए भी देखा जा चुका है। यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी के सबसे बड़े 'चमचे' हैंरोमन रेंस ने भी उसी तरफ इशारा किया कि उन्हें पूरे साल रेसलिंग करनी होती है और इसी वजह से बेवकूफी करते हुए खुद को चोटिल करना नहीं चाहते हैं। हालांकि देखना होगा कि गोल्डबर्ग कुछ जवाब रेंस को देते है या नहीं।