WWE WrestleMania 38 का शानदार समापन हो गया। जिस मैच का इंतजार था वो इस मेगा इवेंट में देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच हुए टाइटल vs टाइटल मैच का इंतजार सभी कर रहे थे। ये मैच काफी तगड़ा रहा और रोमन रेंस ने इस मैच में जीत हासिल कर ली। रोमन रेंस अब WWE के नए यूनिफाइड चैंपियन बन गए। ब्रॉक लैसनर को धराशाई करने के बाद रोमन रेंस की पहली प्रतिक्रिया भी अब सामने आ गई है।WWE WrestleMania 38 में जीत के बाद रोमन रेंस ने दी अपनी प्रतिक्रिया WrestleMania 38 के दूसरे दिन मेन इवेंट में रोमन रेंस और लैसनर के बीच मैच देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। रोमन रेंस ने लैसनर को सुपरमैन पंच और स्पीयर दिए और लैसनर ने रोमन रेंस को सुपलेक्स और एफ-5 दिया। इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला। एक वक्त रेफरी को भी चोट लग गई थी। इसका फायदा रोमन रेंस ने उठाया और लैसनर को लो-ब्लो दे दिया। रोमन रेंस ने लैसनर के ऊपर बेल्ट से भी हमला किया। लैसनर ने इसके बाद भी पलटवार किया लेकिन अंत में रोमन रेंस ने जीत हासिल कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोमन रेंस ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रोमन रेंस ने कहा कि वो अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गए हैं। रोमन रेंस ने एक बार फिर WWE यूनिवर्स को उन्हें स्वीकार करने के लिए कहा। Roman Reigns@WWERomanReignsOf all @WWE. Over the entire Universe. One. Undisputed. Champion. #AcknowledgeMe #WrestleMania10:34 AM · Apr 4, 2022170163470Of all @WWE. Over the entire Universe. One. Undisputed. Champion. #AcknowledgeMe #WrestleMania https://t.co/gjboB9E4E8रोमन रेंस की ये जीत काफी खास रही। इससे पहले मेगा इवेंट में लैसनर को कभी रोमन रेंस हरा नहीं पाए थे। इस बार रोमन रेंस ने नया कारनामा कर दिया। वैसे कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रोमन रेंस की जीत हो जाएगी और ये बात सच निकली। लैसनर की हार से भी फैंस दुखी नजर आए। एरीना में बैठे फैंस ने नाराजगी जताई। खुद लैसनर भी हार के बाद दुखी नजर आए थे। खैर अब रोमन रेंस का कद WWE में और भी ऊंचा हो गया। लैसनर के लिए WWE का आगे क्या प्लान रहेगा ये देखने वाली बात होगी।