WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते काफी बवाल देखने को मिला। ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने आकर रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अब लैसनर की इस चुनौती का जवाब दिया। मेन इवेंट में मैच के बाद रोमन रेंस ने माइक में बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस ने कहा की फिन बैलर के बाद वो लैसनर का सामना करेंगे। इसका सीधा-सीधा मतलब है कि रेंस ने लैसनर की चुनौती स्वीकार कर ली। #TheBeast is BACK and he has his sights set on @WWERomanReigns and the #UniversalTitle!#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle pic.twitter.com/JJXda7W5xX— WWE (@WWE) September 11, 2021WWE SmackDown में इस हफ्ते हुआ जबरदस्त बवालWWE SmackDown की शुरूआत इस हफ्ते रोमन रेंस ने की। रोमन रेंस ने कहा कि वो और द उसोज इस समय WWE को चला रहे हैं। इसके बाद लैसनर ने एंट्री की और रेंस का सामना किया। लैसनर ने इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चैलेंज कर दिया। पॉल हेमन ने बैकस्टेज बाद में ऐलान किया कि रोमन रेंस इसका जवाब शो के अंत में देंगे। मेन इवेंट में द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर दी और मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। रेंस ने इसके बाद कहा कि पहले वो बैलर का सामना करेंगे और इसके बाद लैसनर को चुनौती देंगे।21 अक्टूबर को WWE Crown Jewel 2021 का आयोजन होगा। अब ये बात तय हो गई है कि लैसनर और रेंस का मुकाबला यहां होगा। इससे पहले ब्लू ब्रांड में काफी बवाल दोनों के बीच देखने को मिलेगा। इस हफ्ते लैसनर ने पॉल हेमन को भी एफ-5 देने की कोशिश की लेकिन रोमन रेंस ने उन्हें सुपरमैन पंच दे दिया था। पॉल हेमन का रोल भी अब इस राइवलरी में शानदार लग रहा है। कुल मिलाकर देखा जाए तो रोमन रेंस के पास इस समय बहुत बड़ी चुनौती सामने आ गई है। पहले बैलर के साथ उनका मुकाबला होगा और इसके बाद लैसनर द्वारा चुनौती मिलेगी। लैसनर और रेंस के बीच मैच देखने के लिए फैंस बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं। फैंस को इस राइवलरी में बहुत मजा आएगा। लैसनर का नया लुक भी अब सभी को पसंद आ रहा है।