एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) से पहले ब्लू ब्रांड का एपिसोड शानदार हुआ। रोमन रेंस(Roman Reigns) और ऐज(Edge) का जलवा इस बार ब्लू ब्रांड में नजर आया। रोमन रेंस इस बार ऐज के ऊपर काफी भारी पड़े। ऐज ने इस बार शो की शुरूआत की। उन्होंने चैंबर मैच के बारे में बात की। इसके बाद रोमन रेंस भी आए और उन्होंने भी बयान दिया। लेकिन बाद में मेन इवेंट में जो दिखा वो बहुत ही शानदार था।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैरोमन रेंस ने मचाया बवालऐज ने इस बार शो की शुरूआत कर चार चांद लगा दिए। उन्होंने चैंबर मैच में WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड होने को लेकर बात कही। रोमन रेंस ने भी आकर कह दिया कि वो उन्हें चैलेंज करें और मेन इवेंट का हिस्सा बनने को तैयार रहें। इसके बाद रोमन रेंस ने ऐज की जमकर बेइज्जती भी की लेकिन सैमी जेन भी इस सैगमेंट में आ गए थे। जे उसो भी वहां मौजूद थे और उन्होंने सैमी जेन पर अटैक कर दिया था।मेन इवेंट में इसके बाद बवाल इस बार नजर आया। दरअसल सैमी जेन, जे उसो और किंग कॉर्बिन vs डेनियल ब्रायन, सिजेरो और केविन ओवेंस का मैच इस बार रहा। ये मैच काफी शानदार रहा और सभी सुपरस्टार्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी। ऐज भी इस मैच में शुरूआत में आ गए थे और वो मैच पर नजरें बनाए हुए थे। पॉल हेमन भी कमेंट्री टेबल पर बैठे हुए थे। डेनियल ब्रायन की टीम ने मैच में शानदार परफॉर्म करते हुए अंत में जीत हासिल की।मैच खत्म होने के बाद भी रिंग में बवाल नजर आया और सभी ने एक दूसरे पर हमला कर दिया था। ऐज ने भी रिंग में एंट्री की और जे उसो को शानदार अंदाज में स्पीयर लगा दिया। मामला यहां पर रूका नहीं और ये देखकर रोमन रेंस ने भी ऐज को खतरनाक स्पीयर देखकर धराशाई कर दिया था।Message SENT. #SmackDown @WWERomanReigns @EdgeRatedR pic.twitter.com/Am7DdvUmUD— WWE (@WWE) February 20, 2021कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई है कि ऐज और रोमन रेंस का मुकाबला इस बार मेनिया में नजर आएगा और ये बात अब धीरे-धीरे सच भी हो रही है। ऐज और रोमन रेंस दोनों का फिनिशिंग मूव स्पीयर ही है और इस बार रोमन रेंस भारी पड़ गए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।