WWE में रोमन रेंस ने कुछ महीनों बाद रिंग में वापसी की और वो यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए हैं। रोमन रेंस पहले फेस थे लेकिन अब पॉल हेमन के साथ उनको दिखाया जा रहा है साथ ही वो कंपनी के हील बन गए हैं। अब WWE लैजेंड केविन नैश ने हैशटैग शो में हिस्सा लिया। इस दौरान केविन नैश ने WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के हील रुप की बात की।Family Business. #TheBloodline https://t.co/iAWWHBLAPA— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 4, 2020केविन नैश ने बताया कि पहले कंपनी ने रोमन रेंस को नए युग के बेबीफेस के तौर पर चैंपियन बनाया था। जिसके बाद उन्हें अब हील का किरदार दिया गया। दोनों जगह रोमन रेंस को अलग इस्तेमाल किया है।मुझे लगता है कि रोमन रेंस काफी बड़े हैं और उन्हें अभी काफी काम करना है। उन्होंने अपने आप को काफी अच्छा बना लिया है। मैं अपना वक्त याद करता हूं जब मैं सभी को हराया करता था। रोमन रेंस को तगड़ा दिखाया गया है और मैं अपना टाइम याद करुं मैं ब्रेट हार्ट जैसे रेसलर के खिलाफ लड़ा। वो मेरे लिए सबसे अच्छा था क्योंकि मैं तब डिजल था।रोमन रेंस की मैंने फोटो देखी है, मैं उसमें खुद को देखता हूं। हालांकि वो रोमन रेंस हैं मैं डिजल था। कहीं ना कहीं एक रोमन रेंस का लुक देखकर मुझे मेरे किरदार की याद आती है। मुझे लगता है कि दोनों का एक जैसा लुक है। लेकिन कुछ टैटू को छोड़ दिया जाए तो। रोमन रेंस ज्यादा समझदार है उन्हें पता है कि क्या करना है।Business of the evening is handled. This island of relevancy operates on my time...And my blood WILL fall in line. #Smackdown pic.twitter.com/SLn7xTuSYy— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 10, 2020रोमन रेंस ने जबरदस्त वापसी करते हुए टाइटल को जीता हैरोमन रेंस ने WWE समरस्लैम चौंकाने वाली वापसी की थी। जिसमें उन्होंने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया। रोमन रेंस ने पेबैक में द फीन्ड और स्ट्रोमैन को हराया और दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। कुछ वक्त पहले क्लैश ऑफ चैंपियन में अपने भाई जे उसो के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया। अब हैल इन ए सैल में एक बार फिर से अपने भाई के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?केविन नैश हॉल ऑफ फेमर रह चुके हैं उन्होंने WWE के साथ WCW के साथ काम किया है। nWo का हिस्सा रहे हैं जबकि गोल्डबर्ग की 173 रनों की स्ट्रीक को भी केविन नैश ने ही तोड़ा था। अब रोमन रेंस के लुक को नैश खुद के जैसा मानते हैं लेकिन क्या रोमन रेंस इससे सहमत होंगे?