Superstars Difficult To Pin: WWE Survivor Series 2024 के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ग्रुप्स के बीच मेंस WarGames मैच सेटअप कर दिया गया है। इस मुकाबले में सोलो की तरफ से टोंगा ब्रदर्स, जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड फाइट करने वाले हैं। वहीं, द उसोज़ और सैमी ज़ेन इस मैच में रोमन की टीम का हिस्सा होने वाले हैं। इस बात की काफी संभावना है कि सैथ रॉलिंस इस मुकाबले में रेंस की टीम के 5वें मेंबर हो सकते हैं। बता दें, WarGames मैच को विरोधी टीम के किसी एक मेंबर को पिन करके जीता जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में पिन करना सबसे मुश्किल काम होगा।
3- क्या WWE Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच में कोई ब्रॉन्सन रीड को पिन कर पाएगा?
ब्रॉन्सन रीड WWE में मौजूदा समय में काफी खतरनाक रेसलर बन चुके हैं। वो पिछले कुछ महीनों से अकेले ही कई सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। देखा जाए सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन के साथ आने की वजह से ब्रॉन्सन और भी खूंखार हो चुके हैं।
यही कारण है कि रोमन रेंस के ग्रुप के किसी भी मेंबर के लिए WarGames मैच में उन्हें पिन कर पाना आसान नहीं होगा। बता दें, सोलो ने सैथ रॉलिंस द्वारा उनकी टीम जॉइन करने से इंकार करने के बाद रीड को अपने ग्रुप का हिस्सा बनाया था। यही नहीं, सिकोआ ने इस हफ्ते Raw में ब्रॉन्सन रीड को रॉलिंस को हराने में भी मदद की थी।
2- WWE Survivor Series में जेकब फाटू अपनी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं
जेकब फाटू के आने के बाद से ही नई ब्लडलाइन काफी मजबूत बन चुकी है। देखा जाए तो अभी तक कोई भी सुपरस्टार जेकब के खिलाफ ब्रॉल में उनके सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाया है। यही नहीं, अभी तक WWE में किसी भी रेसलर को फाटू को पिन करने में कामयाबी नहीं मिल पाई है।
यही कारण है कि इस साल Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में भी समोअन वेयरवुल्फ को पिन करना काफी मुश्किल काम होगा। इसके बजाए ऐसा लग रहा है कि जेकब फाटू इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। वहीं, सोलो की टीम जेकब द्वारा मचाए बवाल का फायदा उठाकर जीत हासिल कर सकती है।
1- रोमन रेंस WWE Survivor Series WarGames मैच में शायद पिन नहीं होंगे
रोमन रेंस पिछले प्रीमियम लाइव इवेंट Crown Jewel में हुए टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ के हाथों पिन हो गए थे। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि रोमन इस मुकाबले में अपने भाइयों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाए थे। हालांकि, मौजूदा समय में रेंस के द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ रिश्ते काफी अच्छे हो चुके हैं।
यही कारण है कि रोमन रेंस से Survivor Series WarGames मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद है। यही नहीं, इस बार विरोधी टीम के लिए उन्हें पिन कर पाना काफी मुश्किल काम होगा। अटकलें यह भी लगाई जा रही हैं कि रेंस ही WarGames मैच में अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला सकते हैं।