3 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्हें मौजूदा समय में काफी बेकार बुकिंग दी जा रही है 

WWE, Roman Reigns, Solo Sikoa, Alexa Bliss,
रोमन रेंस को बेहतर बुकिंग मिलनी चाहिए (Photo: WWE.com)

Stars Getting Bad Booking: WWE में मौजूदा समय में रोड टू WrestleMania जारी है। यह समय काफी महत्वपूर्ण होता है और सुपरस्टार्स को ग्रैंडेस्ट शो के बिल्ड-अप के दौरान WWE से बेहतरीन बुकिंग की उम्मीद होती है। कई सुपरस्टार्स को इस दौरान जबरदस्त पुश दिया भी जाता है। अगर मौजूदा समय की बात की जाए तो WWE ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को और भी बड़ा बेबीफेस स्टार बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। इसके साथ ही कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिनकी बुकिंग सवालों के घेरे में आ चुकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें मौजूदा समय में काफी बेकार बुकिंग दी जा रही है।

Ad

3- WWE में उला फाला हारने के बाद से ही सोलो सिकोआ के बुरे दिन शुरू हो चुके हैं

Ad

सोलो सिकोआ ने Raw Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस के हाथों उला फाला गंवा दी थी। इसके बाद से ही सोलो के WWE में बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। सिकोआ की कई हफ्ते पहले टीवी पर वापसी हुई थी और उन्हें रिटर्न मैच में ही पिन होना पड़ा था। यही नहीं, पूर्व ट्राइबल चीफ को लीडर के रूप में दिखाया जाना बंद चुका है और जेकब फाटू धीरे-धीरे नए ब्लडलाइन में उनकी जगह लेने लगे हैं। देखा जाए तो सोलो सिकोआ SmackDown के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी हराने में नाकाम रहे थे। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE का अब सोलो को टॉप स्टार के रूप में बड़ा पुश देने का कोई प्लान नहीं है।

2- एलेक्सा ब्लिस WWE में वापसी के बाद से ही कुछ खास नहीं कर पाई हैं

Ad

एलेक्सा ब्लिस की 2025 विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए करीब 2 सालों बाद WWE में वापसी हुई थी। ब्लिस ने क्वालीफाइंग मैच जीतकर Elimination Chamber मुकाबले में भी हिस्सा लिया। हालांकि, एलेक्सा Royal Rumble मैच की तरह इस मुकाबले को भी हार गई थीं। बता दें, एलेक्सा ब्लिस को लंबे समय से Wyatt Sick6 जॉइन करने के लिए टीज़ किया जा रहा है लेकिन इस चीज की कहानी आगे नहीं बढ़ाई जा रही है। इस वजह से फैंस की एलेक्सा ब्लिस में दिलचस्पी कम होती जा रही है और उन्हें WWE द्वारा बेहतर बुकिंग दिए जाने की जरूरत है।

1- रोमन रेंस को WWE में बेहतर बुकिंग देने की जरूरत है

रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, रोमन की उला फाला जीत को छोड़ दिया जाए तो 2025 में उन्हें अभी तक कुछ खास बुकिंग नहीं दी गई है। रेंस Royal Rumble मैच हारने के बाद से ही टीवी से गायब हैं और उन्हें ब्रेक पर गए हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। रोमन रेंस का इतने लंबे समय तक WWE टीवी से दूर रहना उनके बेबीफेस कैरेक्टर के लिए सही नहीं है। देखा जाए तो रेंस को वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर से भी दूर रखा जा रहा है और वापसी के बाद उनका नॉन-टाइटल फिउड शुरू होने की उम्मीद लग रही है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications