रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला हैल इन ए सैल में होने वाला है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए दोनों के बीच फिर मुकाबला होगा। इस बार ये मुकाबला तगड़ा होने वाला है। रोमन रेंस इस मैच में शर्त भी रखेंगे। रोमन रेंस को द उसोज ने भी धमकी दे दी है। और रोमन रेंस ने भी ट्वीट किया है।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गएHigh stakes. Real consequences. #HIAC https://t.co/36ZbRPdIsg— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 3, 2020रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन रोमन रेंस ने हैल इन ए सैल से पहले कह दिया है कि कुछ बड़ी शर्त इसमें होगी और परिणाम भी रियल होगा। इस स्टोरीलाइन पर सभी की नजरें टिकी हुई है। जे उसो को बुरी तरह क्लैश ऑफ चैंंपियंस में रोमन रेंस ने पीटा था। जिमी उसो ने आकर हार मानी थी। अब परिवार वाली स्टोरीलाइन ये हो चुकी है। इसलिए भी इस स्टोरीलाइन में मजा आ रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस ने ही खुद एक और टाइटल शॉट जे उसो को दिया था। जे उसो ने इस स्वीकार किया और बाद में WWE ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया था।.@WWERomanReigns will defend his #UniversalTitle against Jey @WWEUsos at @WWE #HIAC, as confirmed on @WWENetwork's #TalkingSmack! @HeymanHustle https://t.co/1jdEB7T7q2— WWE (@WWE) October 3, 2020क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस ने जे उसो को हराया था। जे उसो को एक और टाइटल शॉट मिल गया है। अब ये कहानी काफी शानदार हो गई है। द उसोज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये कह दिया है कि वो इस युद्ध के लिए तैयार हैं।Ready for war. https://t.co/x0XqOzCI0F— The Usos (@WWEUsos) October 3, 2020रोमन रेंस और जे उसो के बीच इस हफ्ते भी स्मैकडाउन में सैगमेंट हुआ था। यहां रोमन रेंस को काफी गुस्सा जे उसो के ऊपर आया था क्योंकि जे उसो ने साफ कह दिया है कि उनका विश्वास अभी खत्म नहीं हुआ है। पहले रोमन रेंस बहुत अच्छे से जे उसो को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बाद में गुस्सा आ गया। सबसे बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस अब इस मैच में बड़ी शर्त रखने वाले हैं। इस चीज को लेकर काफी उत्साह अब आगे के एपिसोड में रहने वाला हैं। फैंस के दिमाग में एक ही सवाल है कि आखिरकार रोमन रेंस क्या शर्त इस मैच में जोड़ेंगे।खैर हैल इन ए सैल से पहले अभी स्मैकडाउऩ के कुछ एपिसोड होंगे। यहां इन दोनों के बीच फाइट देखने को मिल सकती हैं। फैंस भी इस चीज के लिए तैयार हैं। ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया