5 मौजूदा रैसलर्स जिनका रिटायरमेंट मैच बहुत ही शानदार होगा

Enter caption

रैसलिंग बिजनेस बड़ा ही विचित्र होता है। यहां कब किस मोड़ पर क्या हो जाएगा, कोई भी कुछ नहीं कह सकता। रैसलिंग में डेब्यू और रिटायरमेंट मैच का बहुत ही अहम योगदान होता है। डेब्यू और रिटायरमेंट मैच दर्शाता है कि उस रैसलर का बिजनेस पर कैसा प्रभाव रहा है। अनेकों बार जिन रैसलर का डेब्यू अच्छा होता है उनका रिटायरमेंट मैच खास नहीं होता और जिनका डेब्यू आम होता है उनका रिटायरमेंट मैच बेहद उम्दा हो जाता है।

हम इस स्लाइड के जरिये सिर्फ 21वीं सदी के रैसलरों की बात करेंगे जिन्होंने अपना WWE में डेब्यू इसी शताब्दी में किया है। WWE के यह रैसलर कंपनी को बहुत आगे तक लेकर आए है और कुछ इनमें से कंपनी को अभी बहुत आगे लेकर जाएंगे। WWE में दिग्गज रैसलरों का रिटायरमेंट मैच अक्सर बहुत ही भव्य और भावुक करने वाला होता है। इन रैसलरों का रिटायरमेंट मैच बहुत ही बेहतरीन होगा।

गौर करते हैं उन रैसलरों के नाम पर जिनका रिटायरमेंट मैच बेहतरीन होगा

रोंडा राउजी

Enter caption

'द बेडेस्ट वुमेन ऑन द प्लेनेट' रोंडा राउजी थोड़े ही वक्त में महिला रैसलिंग की धुरी बन गई है। अब लग रहा है कि आने वाले सालों में पूरा महिला डिविजन रोंडा राउजी के ईर्द-गिर्द ही घूमेगा। देखा जाये तो इसमें कतई बुराई नहीं है। ओलंपिक चैंपियन, यूएफएसी चैंपियन, फिल्म स्टार और अब रॉ की विमेंस चैंपियन, रोंडा राउजी एक नाम है जो टिकटें बेच सकता है। शार्लेट, बैकी लिंच, साशा बैंक्स, लीटा, ट्रिश स्ट्रेटश जैसी महिला रैसलरों ने WWE में अपने काम से नाम बनाया मगर रोंडा राउजी का नाम पहले से ही बहुत बड़ा है।

डेब्यू के बाद से राउडी का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उससे एक बात साबित होती है कि उनका रिटायरमेंट मैच बहुत ही बड़ा होने वाला है। रोंडा राउजी का डेब्यू भी धमाकेदार रहा था और उनका रिटायरमेंट मैच भी चकाचौंध से भरा होगा।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ब्रॉक लैसनर

हमेशा गंभीर मुद्रा में रहने वाले ब्रॉक लैसनर को मनमौजी कहना गलत नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर सिर्फ अपने मन के सुनते हैं। वह पैसों के लिए किसी भी दूसरे खेल का हिस्सा भी बनने को तैयार हो जाएंगे। WWE, फुटबॉल, यूएफसी ब्रॉक लैसनर ने सारी जगह कामयाबी पाई।

लैसनर को खुद को इतना बड़ा सुपरस्टार बना लिया है कि आज वह WWE से किसी बड़े इवेंट के लिए करोड़ों रूपये भी मांगे तब भी WWE उन्हें पैसा देने के लिए तैयार हो जाएगा। WWE को पता है कि ब्रॉक लैसनर अपने दम पर टिकट खिड़की में लंबी-लंबी कतारे लगवा सकते हैं।

द बीस्ट के रिंग में आते ही फैंस में भी जोश प्रवाहित हो जाता है। ब्रॉक लैसनर का रिटायरमेंट मैच बहुत ही बड़ा और भव्य होगा। यह एक ऐसा रिटायरमेंट मैच होगा जिसके फैंस सालों तक भूल नहीं पाएंगे। भले ही फैंस लैसनर के रिटायर होने से भावुक ना हों मगर वह उनके करियर के लिए खुद को खड़ा होकर ताली बजाने से भी नहीं रोक पाएंगे।

एजे स्टाइल्स

Enter caption

युवा रैसलिंग फैंस को लगता होगा कि एजे स्टाइल्स पहली बार WWE में 2016 के रॉयल रंबल में आए मगर अनुभवी रैसलिंग फैंस एजे स्टाइल्स को पहले भी WWE में देख चुके है। गुजरे ढाई साल में एजे स्टाइल्स का प्रदर्शन एक दम फिनोमिनल रहा है। उन्होंने जिस के साथ रैसलर के खिलाफ रिंग साझा की, वह मैच यादगार बन गया।

सालों से रैसलिंग बिजनेस में होने के बावजूद एजे स्टाइल्स का रिंग में प्रदर्शन बेहतरीन ही रहता है। उन्हें रैसलिंग इतिहास के सबसे अच्छे तकनीकी रैसलरों में गिना जाना अतिश्योक्ति नहीं होगी। एजे स्टाइल्स को रिंग में पुतले के साथ भी मैच लड़ने को कह दिया जाए तब भी वह एक अच्छा मैच बना देगे, कुछ ऐसी शख्सियत है एजे स्टाइल्स की।

एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियनशिप जीते हुए 350 से ज्यादा दिन हो गए हैं और अभी नहीं लग रहा कि कोई उन्हें हरा भी पाएगा। एजे स्टाइल्स का रिटायरमेंट मैच WWE रैसलरों की आंखों में पानी ला देगा।

रोमन रेंस

Enter caption

विंस मैकमैहन अगर रोमन रेंस के रिटायरमेंट मैच तक जिंदा रहे तो वह अपने सबसे मनपसंदीदा रैसलर के लिए सब कुछ झोंक देंगे। 6 साल का WWE करियर, 4 रैसलमेनिया मेन इवेंट...सिर्फ यही बताने के लिए काफी है कि रोमन रेंस WWE के कितने बड़े सुपरस्टार है। विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस में WWE का भविष्य देख लिया है और वह गलत भी नहीं है। रोमन रेंस के पूरे विश्व में करोडों चाहने वाले हैं।

रोमन रेंस फिलहाल ल्यूकीमिया की वजह से WWE से दूर चले गए हैं। जरा गौर करिए कि जिनकी बीमारी की खबर से ही पूरा रैसलिंग जगह हिल गया, जब वह अपना रिटायरमेंट मैच लडकर रिंग छोडकर जाएगा तब क्या हाल होगा।

द बिग डॉग की बुकिंग अभी की तरह रही तो रिटायर होने तक रोमन रेंस अनेकों बार चैंपियन बन चुके होंगे। रोमन रेंस तब तक ऐसे रिकॉर्ड बना चुके होंगे, जिनके बारे में सोचकर भी दूसरे रैसलरों का दम निकल जाए।

जॉन सीना

Enter caption

जॉन सीना से पूरे तन मन से WWE की सेवा की है। WWE को आगे बढ़ाने के काम जॉन सीना ने खुद किया। पूरे विश्व के हर कोने में कोई न कोई जॉन सीना का फैन जरूर होगा। जॉन सीना एक नाम नहीं बल्कि एक फ्रैंचाइजी बन चुके है। वह अब पार्ट टाइम रैसलर की भूमिका में दिखते है। आसान शब्दों में कहें तो जॉन सीना, द रॉक की राह पर चल दिए हैं, जो अब रैसलिंग रिंग से अधिक फिल्मों की स्क्रीन की शोभा बढ़ाएंगे।

जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच रैसलमेनिया में ही होगा और वह रैसलमेनिया WWE इतिहास का सबसे अच्छा, धमाकेदार इवेंट बन जाएगा। सीना की रिटायरमेंट बच्चों से लेकर बूढ़े तक की आंखों नम कर देगी। सीना की रिटायरमेंट के लिए WWE अपनी पूरी ताकत झोक देगी। पूरे विश्व की मीडिया में जॉन सीना की रिटायरमेंट की चर्चा जरूर होगी। यह रैसलिंग कम्यूनिटी के लिए भावुक करने वाला लम्हा होगा।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications