# जॉन सीना- 67.1 मिलियन

जॉन सीना को अगले साल WWE में काम करते करते दो दशक पूरे होने वाले हैं। इतने सालों से वो इस रैसलिंग कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं तो उनमें कुछ तो खास बात होगी ही। 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और WWE के इतिहास के सबसे सफल रैसलर्स में इनका नाम लिया जाता है।
फैन फॉलोइंग पर नजर डालें तो फेसबुक पर उन्हें कुल 44 मिलियन लोग पसंद करते और यह संख्या अन्य सुपरस्टार्स से बहुत ज्यादा है। ट्विटर पर 11.5 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 11.6 मिलियन लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले नाम जो WWE में जॉन सीना को हरा चुके हैं
# रोमन रेंस- 25.9 मिलियन

आमतौर पर कुछ लोग रोमन रेंस को इस समय का जॉन सीना कहते हैं मगर रोमन खुद इस बारे में नाराजगी जाहिर कर चुके हैं कि जॉन सीना, जॉन सीना हैं और रोमन रेंस, रोमन रेंस है। दोनों में तुलना करना रैसलिंग के लिए ठीक नहीं है।
खैर, रोमन इस दौर में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और फेसबुक पर उन्हें 21 मिलियन, ट्विटर पर 3.7 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन लोग पसंद करते हैं।