31 जनवरी को रॉयल रंबल (Royal Rumble) का आयोजन होने वाला है। रोमन रेंस(Roman Reigns) और केविन ओवेंस(Kevin Owens) के बीच यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इससे पहले ब्लू ब्रांड के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का इंटरव्यू हुआ। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जुबान से कई हमले किए। रोमन रेंस ने तो केविन ओवेंस के परिवार को बुरी तरह लताड़ दिया।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 के रिंग में तहलका मचाने के लिए 2 दिग्गज सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का किया ऐलानरोमन रेंस ने केविन ओवेंस के परिवार की बेइज्जती कीRoyal Rumble में रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होने वाला है। इस मैच के लिए सभी तैयार है। एक बार फिर दोनों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। हालांकि इस बार ब्लू ब्रांड में जो सैगमेंट हुआ उससे फैंस जरूर नाराज होंगे। सभी ने सोचा था कि रिंग में इन दोनों का आमना-सामना होगा और फाइट देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। The Head of the Table has heard all he needs to hear...#SmackDown @WWERomanReigns @FightOwensFight @HeymanHustle pic.twitter.com/KJGNgNsWeH— WWE (@WWE) January 30, 2021दरअसल दोनों के बीच एक स्पलिट स्क्रीन इंटरव्यू इस बार हुआ था। दोनों को अलग रखा गया था। केविन ओवेंस ने कहा कि Royal Rumble में उन्हें कोई रोक नहीं पाएगा और वो ही लास्ट मैन स्टैंडिंग रहेंगे। इसके बाद रोमन रेंस ने कहा कि ओवेंस बहाने बनाते हैं और मेरे परिवार पर निशाना साधते हैं।ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं रोमन रेंस ने इसके बाद केविन ओवेंस के परिवार पर निशाना साधना शुरू कर दिया था। रेंस ने ओवेंस से उनके पिता के बारे में पूछा और कहा क्या वो एक स्मार्ट इंसान हैं। इस बात पर ओवेंस ने जरूर आपत्ति जताई और परिवार को बीच में ना लाने की बात कही। लेकिन रोमन रेंस ने ये बात नहीं मानी। रेंस ने ओवेंस को कमजोर बताया और कहा कि Royal Rumble में चैंपियन नहीं बन पाएंगे और उनके पास कोई मौका ही नहीं है। इसके बाद रोमन रेंस ने फिर से केविन ओवेंस के परिवार की बेइज्जती की। केविन ओवेंस काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने रोमन रेंस को धमकी दी। Royal Rumble में इन दोनों के मैच का इंतजार अब सभी फैंस कर रहे हैं। पहले भी दो बार इनके बीच मैच हो चुका है। इस बार फिर रिंग में बवाल देखने को मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।