पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भले ही 2019 में कोई भी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने इस साल का बेहतरीन अंत किया। रेंस ने 2019 के आखिरी मुकाबले में अपने पुराने दुश्मन डॉल्फ जिगलर को सिंगल्स मैच में हराया। यह मैच 31 दिसंबर को फॉक्स स्पेशल में हुआ था। WWE ने पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन में इस बात का एलान किया था कि न्यू ईयर ईव पर रोमन रेंस और डॉल्फ जिगलर का मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच बेहतरीन मैच देखने को मिला और फैंस को इस मैच में काफी मजा भी आया। अंत में रेंस ने इस मैच को डॉल्फ जिगलर को स्पीयर दिया और इसके बाद उन्हें पिन करते हुए मैच को अपने नाम किया। यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में जबरदस्त वापसी कीरोमन रेंस ने 2019 में ल्यूकीमिया से ठीक होकर वापसी की और पूरे साल वो मिडकार्ड में ही नजर आए। 2019 में वो शेन मैकमैहन, ड्रू मैकइंटायर और किंग कॉर्बिन जैसे सुपरस्टार्स के फिउड में नजर आए। रेंस अभी भी कॉर्बिन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हैं, जिसमें डॉल्फ जिगलर भी कॉर्बिन के साथ ही हैं। इसी वजह से जिगलर और कॉर्बिन के मैच में सभी की दिलचस्पी भी थी। हालांकि 2019 खत्म हो चुका है और 2020 में सभी की नजर रॉयल रंबल पीपीवी पर हैं। अब देखना होगा कि कॉर्बिन और उनकी स्टोरीलाइन को आगे के लिए किस तरह बुक किया जाता है। .@WWERomanReigns picks up the win over @HEELZiggler! #NYEonFOXTune into @FOXTV's New Year's Eve with @IAmSteveHarvey: Live From Times Square to catch all the action! pic.twitter.com/o1Jys000tt— WWE (@WWE) January 1, 2020It was an epic encounter between @WWERomanReigns & @HEELZiggler as #TheBigDog delivered an incredible SPEAR during @FOXTV's New Year’s Eve with @IAmSteveHarvey: Live from Times Square! pic.twitter.com/7TWvkONyLK— WWE (@WWE) January 1, 2020